News Room Post

Bhojpuri Video: ‘नचनिया’ के फेरा में पड़े अभिनेता खेसारी लाल यादव, एक्टर के इस गाने पर 3 लाख से ज्यादा आ चुके है व्यूज

Bhojpuri Video: इसमें एक्टर खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है, जो कि बेमिसाल है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता खेसारी लाल यादव को म्यूजिक की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। उनका कोई भी गाना आते ही वह ट्रेंडिंग करने लग जाता है। एक्टर के वीडियोज कई दिनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रहते है। इसी कड़ी में अब उनका नया गाना भी रिलीज हो गया है, जिसमें उन्हें शर्ट के बटन खोलकर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक बहुत ही शानदार है, इस गाने के बोल ‘नचनिया कारन’ हैं। इसमें एक्टर खेसारी के साथ एक्ट्रेस सपना चौहान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है, जो कि बेमिसाल है।

गाने के व्यूज

भोजपुरी गाना ‘नचनिया कारन’ के वीडियो को टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सपना चौहान पति-पत्नी के रोल में नजर आ रहें हैं। दर्शकों को दोनों के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर ऑनस्क्रीन पत्नी को छोड़ नचनिया बनीं एक्ट्रेस रानी फेरा में होते हैं। वो फिल्म में बनी अपनी पत्नी सपना के साथ जरा भी रोमांस नहीं करते हैं और रानी के आगे पीछे घूमा करते हैं। एक्ट्रेस जब भी खेसारी से रोमांस करने का सोचती है तो एक्टर उन्हें मना कर देते हैं और खुद से दूर हटा देते हैं। सपना अपनी तरफ से प्यार दिखाती हैं तो वह चिढ़ जाते और जरा सा भी प्यार नहीं दिखाते है। वहीं जब रानी का कॉल आता है या फिर कुछ भी होता है तो खेसारी रानी के साथ कंपनी को एन्जॉय करते है। इसी सब शिकायत को लेकर इस गाने को बनाया गया है जिसके जरिए खेसारी से शिकायत करती है। और कहती हैं कि ‘एगो नचनिया कारन कन्या के भुलाइए गइला ना’। इस वीडियो को करीब 3 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

एक्ट्रेस सपना के शानदार मूव्स

वीडियो में एक्ट्रेस सपना ने अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं और कमाल के एक्सप्रेशंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। उनकी और खेसारी की सिजलिंग केमिस्ट्री का तो हर कोई फैन बन गया है। गाने का म्यूजिक और इनकी केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि कोई भी इसे बार-बार देखना चाहेगा। गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। इस सॉन्ग को सपना चौहान और एक्ट्रेस रानी पर फिल्माया गया है। गाने के लिरिक्स किशनकांत जी ने लिखे हैं। कंपोज सन्नी पांडे ने किया हैं। डायरेक्ट पवन पाल द्वारा किया गया है। म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है।

Exit mobile version