News Room Post

Mithun Chakraborty Birthday: अभिनेता मिथुन का जन्मदिन आज, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं ऐसे विश

Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता मिथुन आज 71 साल के हो गए है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता मिथुन आज 71 साल के हो गए है। बता दें कि डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को कलकत्ता में हुआ था। मिथुन ने साल 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

खास बात ये है कि मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शमिल हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, मगर फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक खास पहचान बनाई है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version