News Room Post

Coronavirus: कोरोना के टीके का पहला डोज लेने के बाद भी वायरस की चपेट में आए अभिनेता परेश रावल

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस सब के बीच कोरोना की इस दूसरी लहर ने कई नामी गिरामी हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आज ही खबर आई की क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनके संक्रमित होने की खबर के बाद से उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि भाजपा के पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लोगों से साझा की।

बता दें कि 65 वर्षीय अभिनेता परेश रावल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में उन्होंने अपील की कि पिछले 10 दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना जांच जरूर करा लें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “दुर्भाग्य से, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।”


हाल ही में अभिनेता परेश रावल ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। पहली डोज के बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उनके चाहनेवाले जल्द उनके स्वस्थ होने और सलामती की दुआ कर रहे हैं।


पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जिनमें आमिर खान, आर माधवन, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर शामिल हैं। परेश रावल को आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में देखा गया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। उन्होंने वरुण धवन अभिनीत फिल्म में सारा अली खान के पिता की भूमिका निभाई थी। उनकी अगली भूमिका लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के सीक्वल में होगी, जिसमें मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी नजर आएंगे।

Exit mobile version