News Room Post

Raj Babbar Birthday: 69 साल के हुए अभिनेता राज बब्बर, फिल्म ‘सौ दिन सास के’ से की थी बॉलीवुड में एंट्री

नई दिल्ली। अपनी अदायगी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले फिल्मी दुनिया से राजनीति की दुनिया में जाने वाले राज बब्बर आज 69 साल के हो गए हैं। बता दें फिल्म अभिनेता राज बब्बर का जन्म उत्तर प्रदेश टूंडला शहर में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग कोर्स नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से किया और उसके बाद फिल्मी दुनिया में एंट्री ली। उनकी पहली फिल्म ‘सौ दिन सास के’ थी। राज बब्बर शुरुआत से ही अपनी दमदार आवाज और अभिनय की वजह से लोगों के चहेते बन गए। दरअसल उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से था। राज बब्बर शुरुआत से ही कई स्टेज परफॉर्मेंस देते आए थे, अब तक उन्होंने अपने करियर में डेढ़ सौ से भी ज्यादा फिल्में की। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से ग्रेजुएशन करने के बाद राज बब्बर को फिल्मों में ब्रेक मिलने लगा। अपनी पहली फिल्म ‘सौ दिन सास के’ में उनके साथ रीना रॉय नजर आईं। हालांकि राज बब्बर ने ‘इंसाफ का तराज़ू’ फिल्म के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इस फिल्म में राज बब्बर ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी।

राज बब्बर के लिए यह फिल्म सफलता की सीढ़ी साबित हुआ। इसके बात तो उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। उन्होंने कमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ समानांतर सिनेमा में भी अच्छा काम किया। राज बब्बर की फिल्म ‘निकाह’ फैंस के दिल में आज खास जगह रखती है। फिल्मी दुनिया से अलग राज बब्बर ने एक राजनेता के तौर समाजवादी पार्टी और बाद में कांग्रेस का दामन थामा।

हालांकि राजनीति में जाने के बाद भी वो फिल्मों में नजर आते रहे। उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के बाद बॉडीगॉर्ड, कारपोरेट, ‘साहब बीवी और गैंगेस्टर-2’, ‘तेवर’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

राज बब्बर राजनीति में जब आए तो उन्हें समाजवादी पार्टी ने 2004 में फिरोजाबाद से संसदीय क्षेत्र का टिकट दिया। इस चुनाव में वो जीते और लोकसभा पहुंचे। हालांकि सपा ने 2006 में उन्हें निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। राज बब्बर ने 2014 में गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

Exit mobile version