News Room Post

Utpal Dutt Birth Anniversary: अभिनेता उत्पल दत्त का बर्थडे आज, जानिए एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा के दमदार अभिनेता उत्पल दत्त का आज जन्मदिन है। 29 मार्च, 1929 को ‘बारिसल’ बंगाल (आज का बांग्लादेश) में जन्म लेने वाले उत्पल दत्त एक सफल अभिनेता होने के अलावा एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक, नाटककार, रंगमंच अभिनेता, थियेटर निर्देशक और कॉमेडियन भी थे। इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया था। उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा का ही नतीजा है, कि आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए जगह है। लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। उत्पल के पिता नाम ‘गिरिजारंजन दत्त’ था। उत्पल ने कलकत्ता के ‘सेंट जेवियर्स’ कॉलेज  में अंग्रेजी साहित्य का अध्ययन किया। इसके बाद वो बंगाली थियेटर से जुड़ गए और नियमित रूप से वहां काम करने लगे। उन्होंने ‘शेक्सपियर इंटरनेशनल थियेटर कंपनी’ के साथ भी कई बार काम किया। उत्पल भारतीय थियेटर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। उत्पल ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी। इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ और ‘इंकलाब’ जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों में मुख्य खलनायक के तौर पर भी नजर आए थे।

बता दें, उत्पल दत्त ने 1940 में अंग्रेजी थियेटर से जुड़कर अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद 1947 में वहीं ‘शेक्सपियर’ की स्थापना हुई। उत्पल ने ‘माइकल मधुसूदन’, ‘गुड्डी’, ‘गोलमाल’, ‘नरम-गरम’, ‘रंग बिरंगी’ और ‘शौकीन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो उत्पल ने साल 1960 में थियेटर और फिल्म अभिनेत्री शोभा सेन से शादी रचाई। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ‘बिश्नुप्रिया दत्त’ है। इस समय बिश्नुप्रिया नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कला और सौंदर्यशास्त्र के स्कूल और थियेटर प्रदर्शन अध्ययन के क्षेत्र में एक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 19 अगस्त 1993 में दिल का दौरा पड़ने से कोलकाता, पश्चिम बंगाल में उत्पल दत्त का निधन हो गया।

Exit mobile version