News Room Post

कंगना रनौत का बड़ा आरोप, कहा- मुझे मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस का डर है

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम (Ram Kadam) की ओर से मुंबई पुलिस को कंगना को सुरक्षा दिए जाने पर कंगना ने स्वयं ही मुंबई पुलिस से सुरक्षा न लिए जाने की बात कही। कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से खतरा है। कंगना ने सोशल मीडिया में कहा कि वे मनाली में हैं, इसलिए सुरक्षित हैं।

राम कदम ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘100 घंटे चार दिन से ज्यादा का समय गुजर गया कंगना खुद बॉलीवुड ड्रग माफिया गिरोह का खुलासा करने को तैयार हैं, मगर उन्हें सुरक्षा की दरकार है। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें अब तक कोई सुरक्षा प्रदान नहीं दी है।’

भाजपा नेता राम कदम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘आपकी चिंता के लिए शुक्रिया सर, मैं मुंबई के मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरी हुई हूं। मुझे सुरक्षा या तो हिमाचल प्रदेश सरकार से चाहिए या फिर सीधे केंद्र सरकार से। प्लीज मुंबई पुलिस नहीं।’

कंगना रनौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर किए बड़े खुलासे

कंगना रनौत  इंडस्ट्री की बोल्ड बेबाक एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में वो सुशांत के केस (Sushant Case) में शुरू से अपनी बात रखती नजर आई हैं। बीते दिनों उन्होंने इस केस में आए ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को भी मदद करने की पेशकश की थी। कंगना का कहना था कि वो इंडस्ट्री में ड्रग्स और उससे जुड़ी कई बातों के बारे में जानती हैं, जो जांच में मदद कर सकती हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर इंडस्ट्री के राज का खुलासा किया है।

कंगना का कहना है कि ‘कई यंग एक्टर्स, मेरे उम्र के, वो ड्रग्स लेते हैं और शोज करते हैं। इन एक्टर्स पर कई ब्लाइंड आइटम भी बने हैं। इनके डीलर्स एक ही होते हैं। सबकुछ एक निस्चित तरीके से होता है। उनकी पत्नियां ये पार्टीज होस्ट करती हैं। वहां पर एक अलग माहौल होता है। इन पार्टीज में आपको लोग ड्रग्स लेते और अय्याशी करते दिखेंगे’।

कंगना ने ये दावा भी किया है कि ‘कई सरकारें इन बॉलीवुड-ड्रग माफिया को बढ़ने में मदद करती हैं। वहीं एक अलग रैकेट भी है- ब्लाइंड आइटम, जहां एक्टर्स मानते हैं कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। ये लोग नेपोटिज्प को प्रमोट करते हैं, इनमें से कई बचपन से ही ड्रग्स ले रहे हैं और बाद में एक्टर्स-डायरेक्टर्स बन जाते हैं। मैंने एक ऐसे एक्टर को डेट किया है- वो एक जगह जाते हैं, पीते हैं और फिर ड्रग्स लेते हैं।

Exit mobile version