News Room Post

Kangana Ranaut: रोहिंग्या पर CM योगी की कार्रवाई से खुश हुई कंगना, ‘दीदी’ का वीडियो शेयर कर उड़ाई खिल्ली

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय काफी बेबाकी से रखती हैं। चाहे वो फिल्म से जुड़ी खबरे हो या फिर राजनीति से वह हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देती है। इसी कड़ी में कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में एक तरफ जहां कंगना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का जमकर मजाक उड़ाया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी करते हुए रोहिंग्या पर यूपी के सीएम योगी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जमकर प्रंशासा की। कंगना ने लिखा, वाह गुंडई का जवाब गुंडई से मजा आ गया…महाराज जी। बता दें कि योगी सरकार ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की थी। राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बुलडोजर चला। दरअसल योगी सरकार ने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके से रोहिंग्या के अवैध कब्जे से 150 करोड़ की जमीन खाली कराई गई। बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे ही एक्शन लेते हुए सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहिंग्या कैम्पों को हटाया गया और अवैध कब्जे तोड़े गए। इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई है।

वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने बंगाल की सीएम ममता की जमकर खिल्ली उड़ाई। कंगना ने ममता बनर्जी की कई फनी वीडियो शेयर किए है। अभिनेत्री ने ममता के पेगासस जासूसी (Pegasus spying case) मामले को लेकर दिए गए बयान का वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, सारी दुनिया को कोरोना हो रहा है, लेकिन इनको पप्पू वायरस हो रहा है।

Exit mobile version