News Room Post

Madhu Birthday: 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं अभिनेत्री मधु, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर?

Madhu Birthday: मधु ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म फूल और कांटे से धमाकेदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मधु अपने अब तक के फिलमी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधु का आज जन्मदिन है। वो आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 26 मार्च 1972 को चेन्नई की तमिल फेमिली में जन्म लेने वाली मधु जब 13 साल की थी, तभी कैंसर की वजह से उनकी मां रेणुका की मौत हो गई थी। अभिनेत्री मधु का पूरा नाम ‘मधुबाला रघुनाथ’ है। हेमा मालिनी की भतीजी और जूही चावला की भाभी मधु ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म ‘फूल और कांटे’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मधु अपने अब तक के फिलमी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फूल और कांटे में उनके साथ सुपर स्टार अजय देवगन भी थे।

इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दी थी। उनकी फिल्म ‘रोजा’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी और इसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी। इस फिल्म को एक साथ कई भाषाओं में डब भी किया गया था। बता दें, मधु एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ जबरदस्त डांसर भी हैं। मधु ‘दिलजले’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ’, ‘रावण राज’, ‘उड़ान’, ‘हथकड़ी’, ‘यशवंत’ और ‘पहचान’ थलाइवी  जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘थलाइवी’ पॉलिटिशियन जय ललिता के जीवन पर आधारित, कंगना रनौत स्टारर एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें  मधु ने एमजीआर (MGR) की पत्नी ‘जानकी रामचंद्रन’ का किरदार निभाया था।

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मधु ने साल 1999 में अमेरिका के एक बड़े बिजनेसमैन ‘आनंद शाह’ से शादी की थी। उनकी दो बेटियां भी हैं, जिसमें बड़ी बेटी का नाम ‘अमया’ और छोटी बेटी का नाम ‘किया’ है।

Exit mobile version