नई दिल्ली। शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान नए बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ पारंपरिक तरीके से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है। इससे पहले माहिरा ने साल 2007 में अपने बचपन के दोस्त अली अस्करी से शादी की थी, हालांकि शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए। अब एक्ट्रेस ने नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत की है।
शादी का वीडियो आया सामने
माहिरा और बिजनेसमैन सलीम करीम की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सफेद सुर्ख जोड़े में दिख रही हैं और चलकर सलीम के पास आ रही हैं। सलीम अपनी दुल्हनियां को सजे-धजे देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलीम सबके सामने माहिरा का घूंघट खोलते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। दूल्हे की बात करें तो उसने बर्फीली नीली पगड़ी के साथ मैचिंग काली शेरवानी और पजामा पहना है। जैसे ही माहिरा करीम की ओर बढ़ी, वो भावुक हो गए और खुशी के आंसू बहाते नजर आया।
एक बच्चे की मां हैं माहिरा
डेली पाकिस्तान ने बात करते हुए माहिरा ने अपने तलाक और बच्चे को लेकर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि अजलान के होने के बाद मुझे लगा था कि मेरी शादी बच जाएगी, मुझे लगता था कि इसे ऐसे ही चलने देने चाहिए क्योंकि आप उस शख्स से प्यार करते हैं जो आपके बचपन का दोस्त है। लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत दर्दनाक और कठिन समय था।’ मैं उस वक्त बहुत यंग थी और एक बच्चे की मां थी..मैं बहुत डरी हुई थी। गौरतलब है कि माहिरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे की थी। जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बोल और हमसफ़र जैसी फिल्में की और अवॉर्ड भी जीते। । साल 2017 में शाहरुख खान के साथ एक्शन-रोमांस फिल्म ‘रईस’ में काम किया।