News Room Post

Iran Hijab Protest: हिजाब विवाद के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस मंदाना करीमी, वीडियो शेयर कर कहा- वहां होती तो गोली मार देते…

Iran Hijab Protest: एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसके जरिए वो बता रही है कि उनके भाई और बहन भी ईरान में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं।

नई दिल्ली।ईरान में इस वक्त हिजाब को लेकर महिलाओं द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। महिलाएं अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं और अपने बालों को काटकर विरोध जता रही हैं। इस मुद्दे को लेकर एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपनी राय रखी है और ईरानी महिलाओं की आपबीती भी बताई हैं। एक्ट्रेस ने खुल तौर पर इस हिजाब विरोध प्रदर्शन का सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस चाहती है कि लोग खुलकर इस मुद्दे पर बात करें। ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते काफी दिनों से ईरान में हिजाब को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी है।

मुझे गोली मार दी जाती-मंदाना

एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसके जरिए वो बता रही है कि उनके भाई और बहन भी ईरान में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। एक्ट्रेस ने शॉकिंग बयान देते हुए कहा कि उनकी मां ने उन्हें बताया कि अगर तुम ईरान में इस वक्त होती तो तुम्हें गोली मार दी जाती।  एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मेरा नाम मंदाना है.. मैं ईरान से हूं और मुंबई में रहती हूं। इस वक्त ईरान/तेहरान में मेरे भाई और मां हैं। सरकार ने #iran विरोधों के कारण इंटरनेट और संचार सेवाओं को बंद कर दिया है। ईरान में महिलाओं की स्वतंत्रता और अधिकार छीनी जा रही है। अगर वो विरोध करती हैं तो उन्हें मार दिया जाता है या गिरफ्तार कर लिया जाता है। हमें इसको लेकर आवाज उठाने की जरूरत हैं। मेरी मदद करें…ईरान की मदद करें।


मंदाना की लोगों से अपील

मंदाना ने लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि वो महिलाओं का सपोर्ट करे और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखे। गौरतलब है कि इससे पहले ईरान की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी का भी मुद्दे पर बयान आया था। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार ईरान में है और उनसे कांटेक्ट नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-मैं गुस्से में हूं, थक गयी हूं, दुखी हूं.. मैं देखती हूं कि हम क्या करने में सक्षम हैं लेकिन मुझे यह भी पता है कि जब हम (दुनिया) एक साथ खड़े होते हैं … हम जान बचा सकते हैं, हम पूरे देश को बचा सकते हैं !! और मैं आपको बता दूं, ईरान के शासन बदलने से आपके जीवन पर भी असर पड़ेगा।

Exit mobile version