News Room Post

Shabana Azmi on The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ के समर्थन में खड़ी हुई शबाना आजमी, बैन करने वालों की बोलती ऐसे की बंद

Shabana Azmi on The Kerala Story: इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत, एक्टर विद्युत जामवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म का खुलकर सपोर्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी फिल्म द केरला स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके है। बता दें कि छोटे बजट में बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। 

नई दिल्ली। देशभर में मचे संग्राम के बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। हालांकि फिल्म को लेकर एक तबका इसका जमकर विरोध कर रहे है और फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहे है। वहीं कुछ लोग फिल्म द केरला स्टोरी की खुलकर प्रशंसा कर रहे है।इसके अलावा रविवार को तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिल्म को लेकर सियासत भी जोरों से हो रही है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तिया मूवी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है। इन सबके बीच अब फिल्म को लेकर अभिनेत्री शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है। शबना आजमी ने ट्वीट कर द केरला स्टोरी का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का विरोध करने वालों की जमकर क्लास भी लगाई है।

शबाना ने विरोधियों को दिया मुंहतोड़ जवाब-

दिग्गज अदाकरा शबाना आजमी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के समर्थन ट्वीट किया। साथ ही उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने वाले विरोधियों को खरी-खरी भी सुनाई है। शबाना आजमी ने लिखा, ‘जो लोग ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे।” आगे उन्होंने फिल्म को बैन करने वालों जवाब देते हुए लिखा, ”केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा एक बार फिल्म पारित कर दिए जाने के बाद किसी को अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है।”

इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत, एक्टर विद्युत जामवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इस फिल्म का खुलकर सपोर्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी फिल्म द केरला स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके है। बता दें कि छोटे बजट में बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है।

अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने तीन दिन में करीब 36 करोड़ की कमाई कर डाली है। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 8 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11 से 12 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को लगभग 16 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे केरल की युवतियों को बहलाकर-फुसलाकर हिंदुओं के खिलाफ ब्रेनवॉश किया जाता है और धर्म परिवर्तन करके आतंकी संगठन ISIS में शामिल करवाया जाता है। इस फिल्म को निर्देशित सुदीप्तो सेन किया है, जबकि विपुल शाह द केरला स्टोरी के निर्माता है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Exit mobile version