नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में एक इटर्व्यू में बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर बात की और ऐसा खुलासा किया जो सिने जगत की सच्चाई सामने ला रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या कहा है श्वेता त्रिपाठी ने ऐसा अपने इंटरव्यू में…
हाल ही में मिर्जापुर वेब सीरीज की एक्ट्रेस ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या पर्सनल या फिर प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का सामना किया है?। तो इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ तो कभी ऐसा नहीं हुआ लेकिन हां उनकी टीम के साथ ऐसा भेदभाव किया गया।
एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर कहा कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन सेट पर मेरी टीम के जो मेकअप आर्टिस्ट हैं उनके साथ भेदभाव किया गया। मैंने देखा कि सबका खाना आ जाया करता था लेकिन उनका नहीं आता था। उन बेचारों को भूखा ही रहना पड़ता था। एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि, ‘उन्हें बाद में इस बारे में पता चला कि जो मेल एक्टर हैं उनकी पूरी टीम के लिए ही खाना आता था।, पहले तो मैं इन चीजों को समझ नहीं पाती थी लेकिन अब सब समझती हूं।’
देखा जाए तो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव खत्म नहीं हुआ है। चाहे वो अभिनेता हों या फिर उनकी टीम के सदस्य सभी के साथ इस तरह के मामले होते रहते हैं। श्वेता त्रिपाठी से पहले भी कई एक्टरों ने फिल्म इंडस्ट्री की चमकती दुनिया का सच सबके सामने रखा है लेकिन कब ये भेदभाव खत्म होगा ये कहना मुश्किल है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की हाल ही में फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ पीयूष मिश्रा, कुणाल खेमू और दिवंगत एक्टर राजू श्रीवास्तव नजर आए थे।