नई दिल्ली। अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता एन्जॉय कर रही हैं। अदा की ये फिल्म रणबीर-श्रद्धा स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को पछाड़ कर इस साल की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है। अदा ने हाल ही में इस फिल्म से कुछ बिहाइंड द सीन ( बीटीएस) तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए।
अदा ने शेयर की फोटोज
दरअसल, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बीते गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कुछ फोटोज शेयर की। इन तस्वीरों में अदा के चेहरे पर चोट के दाग दिखाई दे रहे हैं और अभिनेत्री के होठों पर भी दरारें नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में अदा ने फिल्म और शूट लोकेशन से चोट वाले अपने लुक की झलक दिखाई है।
अदा ने शूटिंग के दिनों को किया याद
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘द केरल स्टोरी’ के अपने शूट के दिनों को याद किया। इन फोटोज के साथ अदा ने एक कैप्शन भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डीहाइड्रेटेड रहते हुए फिल्म के सीन को शूट किया। अदा की फोटोज को देखकर नेटिजंस उनकी जमकर तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपकी मेहनत अविश्वसनीय है।” एक अन्य ने लिखा, “शानदार प्रयास।” एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, “भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री।”