News Room Post

Rakhi Sawant On Adil Durrani: “आदिल ने बनाई मेरी आपत्तिजनक वीडियो और बेच दी..”!, शौहर को लेकर राखी का चौंकाने वाला खुलासा

Rakhi Sawant On Adil Durrani: बात तो सभी जानते हैं कि राखी के शौहर आदिल दुर्रानी इस वक्त जेल में हैं और राखी ने अपने शौहर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी का कहना है कि आदिल का चक्कर किसी तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। राखी को जिंदगी में एक के बाद एक बुरे एक्सपीरियंस हो रहे हैं। पहले राखी की शादी और अब रिश्ता तलाक के हालात तक पहुंच चुका है। ये बात तो सभी जानते हैं कि राखी के शौहर आदिल दुर्रानी इस वक्त जेल में हैं और राखी ने अपने शौहर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी का कहना है कि आदिल का चक्कर किसी तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है और वो तीसरी शादी करने की फिराक में है। राखी ने ये भी बताया कि आदिल से उन्हें जान का खतरा है।

राखी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अब आदिल को लेकर राखी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने बताया कि आदिल के पास उनकी प्राइवेट वीडियोज हैं, जिन्हें उन्होंने आगे लोगों को बेच दिया है। राखी ने बताया कि वीडियो के जरिए ही आदिल उन्हें ब्लैकमैल करता था और मारपीट भी करता था, फिलहाल मेरा केस  साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के पास भी हैं।

 

बता दें कि गुरुवार को भी कोर्ट में राखी ने आदिल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि आदिल को किसी भी कीमत पर बेल नहीं होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद उसने मुझे जिंदा लाश बना दिया। उसने मेरे सारे पैसे उड़ा दिए और गहने भी चोरी करके भाग गया था।

आदिल ने दिया धोखा

राखी ने आगे बताया कि आदिल ने जबरन मेरा ओटीपी लेकर अकाउंट से सारे पैसे उड़ा दिए। मैंने कहा उसके साथ परिवार बसाने और बच्चे प्लान करने के सपने देखे थे लेकिन उसने मुझे जिंदा लाश बना दिया। मुझे इंसाफ मिलना चाहिए और आदिल को सजा मिलनी चाहिए। राखी के मुताबिक आदिल ने उनके साथ 1.5 करोड़ का फ्रॉड किया है, जो बहुत ही सीरियस क्राइम हैं।

Exit mobile version