नई दिल्ली। बॉलीवुड और टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है। पहले एका-एक अपनी शादी का ऐलान कर राखी ने सभी को चौंका दिया था। तो वहीं, राखी ने इसके साथ ये भी बताया था कि वो अब अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह और इस्लाम अपना कर फातिमा बन गई हैं। राखी ने अपने इस ऐलान से तो सुर्खियों में अपने लिए जगह बना ली ही थी कि इसके बाद तो मानों उन्होंने ऐसा बम फोड़ा जिसके बाद जो बचे कुचे लोग उन्हें नहीं जानते थे वो भी राखी को अच्छे से पहचान गए। जिस बम की हम बात कर रहे हैं वो उनके पति आदिल दुर्रानी के बारे में था।
राखी सावंत ने शादी का ऐलान करने के एक दिन बाद ही ये खुलासा किया कि उनके शौहर आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं। वो कई लड़कियों संग अफेयर चला रहे हैं। आदिल पर इन आरोपों को लगाने के बाद राखी टीवी से लेकर न्यूज चैनलों में सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद भी राखी के खुलासे जारी है। हाल ही में राखी ने आदिल पर 4 लाख रुपए और जेवर चोरी कर भाग जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद राखी ने पुलिस थाने में जाकर आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया और अब राखी सावंत ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है।
राखी को धमकी देता था आदिल दुर्रानी!
राखी सावंत ने ईटाइम्स संग बातचीत में आदिल दुर्रानी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि आदिल उन्हें धमकी देता था। आदिल कहता था कि वो लड़कियों के साथ सोएगा और उसके वीडियोज मुझे (राखी सावंत) भेजेगा ताकि मैं हार्ट अटैक से मर जाउं। आदिल कहता था कि मैं उसे स्टार बनाऊं, लोगों को बोलूं की वो बड़ा बिजनेस मैन है, वो मुझे धमकी देता था कि अगर मैंने उसका कहा नहीं मना तो वो मुझे छोड़ देगा। आदिल ने मुझे (राखी सावंत) ये भी कहा कि वो 50 हजार देकर मुझे ट्रक से कुचलवा देगा। राखी सावंत के इस बड़े खुलासे के बाद तो यही लग रहा है कि आदिल ने राखी का इस्तेमाल केवल नेम-फेम के लिए किया है। खैर अब राखी के इन आरोपों पर आदिल की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है ये देखना दिलचस्प होगा…