News Room Post

Adipurush: आदिपुरुष से हनुमान जी का पोस्टर हुआ रिलीज़, लोगों ने फिर शुरू किया विरोध

Adipurush: हिन्दू धर्म और सनातन पर बनी फिल्मों को पसंद और सराहने वाले हिन्दू आज भगवान राम के जीवन पर बनी फिल्म को ही नकारने लग गए हैं। चारों तरफ से विवाद शुरू हो गया है। नया विवाद आज रिलीज़ हुआ पवनपुत्र हनुमान जी के पोस्टर से जुड़ा हुआ है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

adipurush

नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है और मेकर्स फिल्म से जुड़ा कुछ भी रिलीज़ कर रहे हैं तो दर्शक उसे सिरे से नकार दे रहे हैं। ऐसे में आदिपुरुष फिल्म के लिए मुश्किलें आगे बहुत बढ़ने वाली हैं। क्योंकि जैसे -जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आएगी वैसे फिल्म का विरोध और बढ़ जाएगा। हिन्दू धर्म और सनातन पर बनी फिल्मों को पसंद और सराहने वाले हिन्दू आज भगवान राम के जीवन पर बनी फिल्म को ही नकारने लग गए हैं। चारों तरफ से विवाद शुरू हो गया है। नया विवाद आज रिलीज़ हुआ पवनपुत्र हनुमान जी के पोस्टर से जुड़ा हुआ है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

हम सब जानते हैं आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भारत में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इससे पहले रामनवमी के अवसर पर जब प्रभु श्री राम का पोस्टर रिलीज़ किया गया था उस पोस्टर का भी जमकर विरोध हुआ था। उस पोस्टर में लोगों ने मां सीता, प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के किरदारों को लेकर आवाज़ उठाई थी। वहीं आज जब हनुमान जयंती पर हनुमान जी के पोस्टर को रिलीज़ किया तो लोग अब हनुमान जी के किरदार को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं।

लोगों का मानना है इस फिल्म के मेकर्स भगवान के जिन किरदारों का निर्माण कर रहे हैं वो हिन्दू और सनातनी कम मुस्लमान ज्यादा लग रहे हैं। लोगों की भावनाएं और आस्था इन किरदारों से जुड़ नहीं पा रही है और इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों पर लोगों का गुस्सा फुट रहा है। कृति सेनन जहां मां सीता के किरदार में नहीं जंच रही हैं वो लोगों का मानना है कि आज रिलीज़ किए गए पोस्टर में हनुमान जी मुगल की तरह लग रहे हैं। क्योंकि उन्हें मुगलों की तरह की दाढ़ी दी गई है। हालांकि डायरेक्टर ओम राउत दर्शकों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी वो कामयाब नहीं हो रहे हैं। चलिए जानते हैं कि लोगों का पोस्टर को लेकर क्या रिएक्शन है|

एक यूजर ने सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि मुस्लमान लग रहे हैं।

एक यूजर का मानना है कि आरआरआर फिल्म के रामचरण फिर भी रामचंद्र प्रभु लगते हैं लेकिन प्रभास बिल्कुल भी रामचंद्र नहीं लग रहे हैं।

एक यूजर ने भी लिखा कि हनुमान जी को मुस्लमान बना दिया है। फिल्म पक्का डिजास्टर होगी।

एक यूजर का मानना है कि पोस्टर कहीं से भी हनुमान जी की तरह नहीं लग रहा है। साथ ही यूजर ने फिल्म को फ्लॉप भी बताया है।

एक यूजर का कहना है कि ये इनकी स्ट्रेटजी है। इन्हें पता है प्रभास का पोस्टर कार्टून लग रहा है ऐसे में इन्होने नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया जबकि ये उससे भी ज्यादा खराब लग रहा है।

एक यूजर का कहना है कि ये इनकी स्ट्रेटजी है। इन्हें पता है प्रभास का पोस्टर कार्टून लग रहा है ऐसे में इन्होने नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया जबकि ये उससे भी ज्यादा खराब लग रहा है।

Exit mobile version