नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है और मेकर्स फिल्म से जुड़ा कुछ भी रिलीज़ कर रहे हैं तो दर्शक उसे सिरे से नकार दे रहे हैं। ऐसे में आदिपुरुष फिल्म के लिए मुश्किलें आगे बहुत बढ़ने वाली हैं। क्योंकि जैसे -जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आएगी वैसे फिल्म का विरोध और बढ़ जाएगा। हिन्दू धर्म और सनातन पर बनी फिल्मों को पसंद और सराहने वाले हिन्दू आज भगवान राम के जीवन पर बनी फिल्म को ही नकारने लग गए हैं। चारों तरफ से विवाद शुरू हो गया है। नया विवाद आज रिलीज़ हुआ पवनपुत्र हनुमान जी के पोस्टर से जुड़ा हुआ है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
PRABHAS – ‘ADIPURUSH’: NEW POSTER IS HERE… On the auspicious occasion of #HanumanJayanti, here’s the #NewPoster of #Adipurush… Featuring #DevdattaNage.
Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by #OmRaut… 16 June 2023 release in #IMAX and #3D.… pic.twitter.com/bvsiilocsa
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2023
हम सब जानते हैं आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भारत में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इससे पहले रामनवमी के अवसर पर जब प्रभु श्री राम का पोस्टर रिलीज़ किया गया था उस पोस्टर का भी जमकर विरोध हुआ था। उस पोस्टर में लोगों ने मां सीता, प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के किरदारों को लेकर आवाज़ उठाई थी। वहीं आज जब हनुमान जयंती पर हनुमान जी के पोस्टर को रिलीज़ किया तो लोग अब हनुमान जी के किरदार को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं।
Rate both posters of #Prabhas #Adipurush overall out of 10 pic.twitter.com/rCFIBYWSGr
— Harminder ??? (@Harmindarboxoff) April 6, 2023
लोगों का मानना है इस फिल्म के मेकर्स भगवान के जिन किरदारों का निर्माण कर रहे हैं वो हिन्दू और सनातनी कम मुस्लमान ज्यादा लग रहे हैं। लोगों की भावनाएं और आस्था इन किरदारों से जुड़ नहीं पा रही है और इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों पर लोगों का गुस्सा फुट रहा है। कृति सेनन जहां मां सीता के किरदार में नहीं जंच रही हैं वो लोगों का मानना है कि आज रिलीज़ किए गए पोस्टर में हनुमान जी मुगल की तरह लग रहे हैं। क्योंकि उन्हें मुगलों की तरह की दाढ़ी दी गई है। हालांकि डायरेक्टर ओम राउत दर्शकों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी वो कामयाब नहीं हो रहे हैं। चलिए जानते हैं कि लोगों का पोस्टर को लेकर क्या रिएक्शन है|
Looks like Musalman ?
— RaJu™⚓ (@Rajesh04016452) April 6, 2023
एक यूजर ने सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि मुस्लमान लग रहे हैं।
The real problem is in the role casting. Ramcharan looks more Ramchandra in RRR movie than Prabhas’ Ramchandra look in Adipurush movie. Prabhas’s face doesn’t match Lord Ram’s suave yet tough face. Same goes for Ravana in Adipurush. pic.twitter.com/XP23RE1Gmm
— Tushar ?? (@Tushar69406576) April 6, 2023
एक यूजर का मानना है कि आरआरआर फिल्म के रामचरण फिर भी रामचंद्र प्रभु लगते हैं लेकिन प्रभास बिल्कुल भी रामचंद्र नहीं लग रहे हैं।
Hanumaan ji ko musalmaan bana dia hai in gadho ne .Yeh movie disaster hai pakka
— deepak (@deepak36776786) April 6, 2023
एक यूजर ने भी लिखा कि हनुमान जी को मुस्लमान बना दिया है। फिल्म पक्का डिजास्टर होगी।
Not enough. There is no way this poster represents Hanumanji. This movie will be biggest flop for #prabhas.
— Aum (@lm_irl) April 6, 2023
एक यूजर का मानना है कि पोस्टर कहीं से भी हनुमान जी की तरह नहीं लग रहा है। साथ ही यूजर ने फिल्म को फ्लॉप भी बताया है।
New promotional strategy ?? they know Prabhas has become a cartoon so now they are posting a new character but they don’t realize this is much more disastrous
— @beingNiteshraut (@HugoRaut) April 6, 2023
एक यूजर का कहना है कि ये इनकी स्ट्रेटजी है। इन्हें पता है प्रभास का पोस्टर कार्टून लग रहा है ऐसे में इन्होने नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया जबकि ये उससे भी ज्यादा खराब लग रहा है।
Ye Hanuman hai??
Haddh h matlab. One of the worst representation.
Ye toh Maulana lag rha hai ????
— Mr Nobody (@Ramramjibhai) April 6, 2023
एक यूजर का कहना है कि ये इनकी स्ट्रेटजी है। इन्हें पता है प्रभास का पोस्टर कार्टून लग रहा है ऐसे में इन्होने नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया जबकि ये उससे भी ज्यादा खराब लग रहा है।