News Room Post

Adipurush Poster: आदिपुरुष के पोस्टर पर फिर मचा हंगामा, लोगों ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के किरदार पर जताई आपत्ति

नई दिल्ली। रामनवमी के शुभ अवसर आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ किया गया। इस पोस्टर में श्री राम के किरदार में साउथ सुपरस्टार प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति सेनन, लक्ष्मण जी के किरदार में सनी सिंह, और हनुमान जी के किरदार में देवदत्त नागे जी दिखाई दी रहे हैं। पोस्टर को एक बार फिर से भव्यता देने की पूरी कोशिश की गई है। एक बार फिर से मैं इसलिए कह रहा हूं क्यूंकि इससे पहले भी भव्य तरीके से फिल्म के पोस्टर और टीज़र सभी को रिलीज़ करने की कोशिश हुई थी लेकिन ट्रोलर्स के सामने पूरी कोशिशें ध्वस्त हो गईं थीं। अब एक बार फिर जब उसी तरह का प्रयास इस रामनवमी पर किया गया तो एक बार फिर से ट्रोलर्स ने इस पोस्टर को निशाना बना लिया और आदिपुरुष फिल्म फिर से ट्रोल होने लगी। क्या है पूरा मामला बताते हैं।

आज से तीन से चार महीने पहले जब काफी बड़े स्तर पर अयोध्या में जाकर फिल्म के टीज़र को रिलीज़ किया गया था तब टीज़र देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के टीज़र, पोस्टर और किरदारों से खासी आपत्ति हो गई थी। दर्शकों ने फिल्म आदिपुरुष और उसके टीज़र को इतना ट्रोल किया कि इतनी तैयारियां होने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट, फिल्म के कंटेंट और फिल्म के तकनीकी डिपार्टमेंट में बदलाव किया गया। जिसके चक्कर फिल्म का बजट करीब 150 से 200 करोड़ रूपये तक बढ़ गया।

अब जब दोबारा से फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारी है ऐसे में मेकर्स ने फिर से कमर कसी है और दर्शकों के समक्ष आदिपुरुष के पोस्टर को रखा है। इस पोस्टर में जैसा कि हमने आपको पहले बताया भगवान राम, माता सीता, श्री लक्ष्मण और हनुमान जी खड़े हुए हैं। वहीं हनुमान जी श्री राम और माता सीता के चरणों में प्रणाम करते दिख रहे हैं। अगर आप पहली नज़र में इस पोस्टर को देखते हैं तो आपको पोस्टर देखकर लगता है इस फिल्म को अब एक मौका जरूर देना चाहिए। वहीं जिस बात से दर्शकों को आपत्ति है उसकी चर्चा करना भी जरूरी बनता है।

सीता माता के किरदार से आपत्ति

कृति सेनन के इस किरदार को दर्शन न पहले पसंद कर रहे थे और न अब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा जिस तरह से पोस्टर में साड़ी के ऊपर सीता मां ने सिर पर स्वॉल ओढ़ी है उससे दर्शकों को सबसे ज्यादा आपत्ति है। लोगों का मानना है कि कृति सेनन का किरदार वो मां सीता का किरदार नहीं लग रहा है जिसके सामने सीधे सिर झुक जाए। दर्शक ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष फिल्म और उसके किरदार को रामानंद सागर की रामायण से भी तुलना कर रहे हैं।

लक्ष्मण जी और हनुमान जी के किरदार से आपत्ति

लोगों को सनी सिंह भी लक्ष्मण जी के किरदार में फिट बैठते नहीं दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओज, वो वीरता, वो कौशल उनकी आंखो से नहीं दिख रहा है ऐसा लग रहा है कि सनी सिंह जबरदस्त किरदार निभा रहे हैं। वहीं हनुमान जी का किरदार भी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है लोगों का कहना है उससे किसी को प्यार नहीं हो रहा है बल्कि छोटे बच्चे उनके किरदार को देखकर डर जरूर जाएंगे। हालांकि आपको बता दें प्रभु श्री राम के किरदार के पीछे शक्ति को दिखाने का प्रयास किया गया है। तो चलिए अब हम आपको बतादें यूजर्स ने क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक यूजर ने फिल्म की एडिटिंग पर सवाल उठाया है। और उनका कहना ही कि एडिटंग और बेहतर होनी चाहिए थी।

एक यूजर का कहना है कि श्रीराम के किरदार में प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति और हनुमान के किरदार में देवदत्त नागे जी बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे हैं।

एक यूजर ने पोस्टर की तुलना छोटा भीम से की है।

यूजर्स ने रामानंद सागर की रामायण के पोस्टर से भी तुलना शुरू कर दी है।

हनुमान जी के किरदार पर लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से मुगल का किरदार लग रहा है।

एक यूजर का कहना है कि पोस्टर से दैवीय अनुभूति नहीं हो रही है।

एक यूजर ने सीता के किरदार में कृति को खराब बताया है।

एक यूजर ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक ओम राउत पर भी सवाल खड़े किए हैं।

एक यूजर का कहना ही कि ऐसा लग रहा है रामनवमी के अवसर पर ये लोग रावण को ट्रिव्यूट देने जा रहे हैं।

Exit mobile version