नई दिल्ली। निर्देशक ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज देशभर में 6300 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म में प्रभास श्री राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं। भारत में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है और आदिपुरुष को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश नेपाल में इस फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा और नौबत तो यहां तक आ गई कि फिल्म को नेपाल में बैन करने की मांग तक उठने लगी। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा विवाद?
Kathmandu Metro Mayor Balen Shah regarding the recent controversial sentence in the South Indian movie “Adipurush” says, “दक्षिण भारतीय फिल्म आदिपुरुषमा समावेश ‘जानकी भारतीय छोरी हुन्’ भन्ने शब्द जबसम्म नेपालमा मात्र नभई भारतमा पनि सच्चिदैन तब सम्म काठमाडौं महानगरपालिका भित्रका… pic.twitter.com/kwuq6EJMEw
— Routine of Nepal banda (@RONBupdates) June 15, 2023
आदिपुरुष को लेकर मचा नेपाल में बवाल
दरअसल, नेपाल सेंसर बोर्ड ने आदिपुरुष की रिलीज को अपने देश में रोक दिया था। क्योंकि उन्होंने फिल्म में बोले गए एक संवाद पर गहरी आपत्ति जताई थी। फिल्म के एक डायलॉग में देवी सीता को भारत की बेटी बताया गया था। जिसके बाद नेपाल बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। बोर्ड के मुताबिक सीता का जन्म नेपाल में हुआ था। जिसके बाद काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘सीता को भारत की बेटी बताना कहीं से सही नहीं है सीता को नेपाल की बेटी माना जाता है और फिल्म के मेकर्स के पास मात्र 3 दिनों का समय है इस डायलॉग को बदलने के लिए। अगर मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म तय समय में रिलीज हो तो उन्हें ये बदलना होगा। इसके साथ ही बालेन शाह ने हिंदी फिल्मों को नेपाल में प्रतिबंधित किये जाने की भी मांग की।’
हालांकि अब एक ताजा अपडेट के मुताबिक आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म से इस संवाद को हटाने का फैसला किया। जिसके बाद नेपाल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को नेपाल में रिलीज करने की अनुमति दे दी है।