नई दिल्ली। कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के रोल की काफी सराहना हो रही है। बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म के सभी स्टार्स को अपने परिवार के साथ देखा गया। आदिपुरुष की स्क्रीनिंग में बी टाउन के कई सेलेब्स को भी देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि स्पेशल स्क्रीनिंग में किन-किन स्टार्स को देखा गया।
पूरे परिवार के साथ पहुंची कृति
फिल्म में मां सीता का रोल करने वाली कृति सेनन स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची। कृति अपनी मां गीता, पिता राहुल और बहन नुपुर सेनन के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस इस मौके पर इंडियन अटायर में बेहद खूबसूरत नजर आईं। कवि मनोज मुंतशिर भी स्पेशल स्क्रीनिंग पर अपने परिवार के साथ पहुंचे। हालांकि स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रभास और सैफ अली खान को नहीं देखा गया। इसके अलावा टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार, नूपुर सेनन के बीएफ स्टेबिन बेन, शनाया कपूर, ओम राउत, हनुमान का रोल प्ले करने वाले सनी सिंह को भी देखा गया।
खैर फिल्म बड़े पर्दे पर फैंस को पसंद आ रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 70-80 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। आदिपुरुष हिंदी में 30 करोड़ तक कमा सकती है, जबकि अलग-अलग भाषाओं में भी फिल्म मोटी कमाई कर सकती है। फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है और 6300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।