News Room Post

Aditya Narayan Insta Photos: आदित्य नारायण के बचपन की फोटो देख रवि दुबे ने छेड़ते हुए कहा- छोटा बच्चा जान के हमको…

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सिंगर आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है। उनके इस पोस्ट पर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं फेमस एक्टर रवि दुबे ने भी आदित्य की फोटो पर उनके मजे लिए हैं। दरअसल आदित्य ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘many mini me’s’. इन। इन तस्वीरों में आदित्य काफी छोटे हैं,  बेहद प्यारे बच्चे लग रहे हैं। हालांकि उनके चेहरे की बनावट में बड़े होने पर भी ज्यादा अंतर नहीं आया है। आदित्य नारायण बचपन की हर फोटो में बड़े होने की तरह ही मुस्कुराते दिख रहे हैं। आदित्य की इन फोटोज पर उनके फ्रेंड्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं विक्रांत मैसी ने आदित्य की पोस्ट पर ‘नानू साहेब’ लिखा है। इसके अलावा एक्टर रवि दुबे भी पीछे नजर नहीं आए। उन्होंने आदित्या को छेड़ते हुए नजर आए।

बता दें कि रवि ने आदित्य द्वारा बचपन में गाए गए एक गाने की लाइन को अपना कमेंट बनाया। उन्होंने लिखा कि, ‘छोटा बच्चा जानके हमको..’ इस कमेंट पर आदित्य ने भी रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘हाहाहा भाई।’

वहीं आदित्य की गायिकी की बात करें तो उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था। उन्होने फिल्म ‘परदेस’, जब प्यार किसी से होता है और रंगीला में बाल कलाकार के रूप में काम किया है।


इसके अलावा हाल ही में आदित्य नारायण अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज शेयर की थी। एक फोटो में उनका वजन काफी ज्यादा नजर आ रहा है, जबकि दूसरी फोटो में वह काफी फिट दिख रहे हैं।

Exit mobile version