नई दिल्ली। इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2024 में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर सुपरहिट वेब सीरीज ”द नाईट मैनेजर” को ड्रामा सीरीज में नॉमिनेशन मिला। बता दें कि ये इकलौती इंडियन सीरीज रही जिसे एमी अवार्ड में नामांकन मिला लेकिन अब भारतीय फैंस का दिल ये सुनकर जरूर टूट जाएगा कि इंडियन वेब सीरीज ”द नाईट मैनेजर” इंटरनेशनल एमी बेस्ट ड्रामा का अवार्ड पाने से चूक गई है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर आदित्य रॉय कपूर के इस सुपरहिट वेब शो को किसने दी मात?
नाईट मैनेजर को किसने पछाड़ा?
”द नाईट मैनेजर” को पछाड़कर जिस सीरीज ने इंटरनेशनल एमी बेस्ट ड्रामा का अवार्ड अपने नाम किया है वो ऐप्पल टीवी के फ्रांसीसी-अमेरिकी-जापानी प्रोडक्शन की ”ड्रॉप्स ऑफ़ गॉड” है। तदाशी एगी और शू ओकिमोटो के मंगा पर आधारित ये सीरीज पारिवारिक ताना-बाना और ट्रॉमा के विषयों के साथ एक प्रसिद्ध वाइन संग्रह से जुड़ी विरासत के लिए एक उच्च-दांव प्रतियोगिता की पड़ताल करती है।
मेकर्स ने कहा- ”मील का पत्थर”
हालांकि द नाइट मैनेजर इस पुरस्कार को पाने से चूक गया, लेकिन इसके नामांकन को वैश्विक मंच पर भारतीय कहानी कहने की एक महत्वपूर्ण मान्यता के रूप में देखा गया। द नाईट मैनेजर के निर्माताओं ने पहले इस सम्मान को भारतीय रचनाकारों के लिए “एक बड़ा मील का पत्थर” बताया था।
एमी में छाए वीर दास
बता दें कि इस बार का इंटरनेशनल एमी अवार्ड भारतियों के लिए एक और वजह से बेहद खास था क्योंकि इस बार पहली दफा इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो को किसी भारतीय ने होस्ट किया। जी हां, इंडियन एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने इस बार पहली बार एमी अवार्ड्स को होस्ट किया।
समारोह से पहले प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘नर्वस हूं, लेकिन अच्छा लग रहा है अपनी जिम्मेदारियों को लेकर’। वीर दास ने अवार्ड शो के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट को चुना जिसमें वो काफी हैंडसम नजर आए। वीर दास ने दिल्ली स्थित शुभांगी बाजपेयी के डिजाइनर कपड़े एमी के मंच पर पहने।