News Room Post

Pregnancy: शादी के 4 साल बाद टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस बनने जा रही मां, खास अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Pregnancy: एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर फैंस के साथ एक खुशबरी शेयर की है। एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ बैठे हुए हैं।

Deepika Kakar Pregnancy

नई दिल्ली। टीवी के चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के घर खुशियां आने वाली है। बता दें, एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर फैंस के साथ एक खुशबरी (Dipika Kakar Pregnancy) शेयर की है। एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ बैठे हुए हैं। दोनों ने कैमरे की तरफ पीठ की हुई है और सिर पर कैप लगाई हुई है। तस्वीर में दोनों ने जो कैप पहनी हुई है उसमें अंग्रेजी में मॉम-डैड (मां-पापा) लिखा हुआ है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट के साथ इस खबर को सभी के साथ शेयर करने जा रहा हूं। हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फैसला है… Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पितृत्व को अपनाने जा रहे हैं#alhamdulillah’।


शादी के 4 साल बाद बनने जा रहे हैं पेरेंट्स

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल माने जाते हैं। दोनों की शादी को चार साल का लंबा वक्त गुजर चुका है। दोनों के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। फैंस भी दोनों से अक्सर ही बच्चे को लेकर सवाल करते रहते हैं कि कब वो अपना बच्चा प्लान करेंगे। अब लगता है फैंस की इस डिमांड को कपल ने पूरा करने की ठान ली है। शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर ऐलान कर दिया है कि वो पहले बच्चे (Dipika-Shoaib Soon To Be Parents) की उम्मीद कर रहे हैं।


सीरियल के दौरान हुई थी मुलाकात

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में हुई थी। काम के दौरान दोनों करीब आए इसके बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा और आखिर में साल 2018 में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम गांव में शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी काफी कम लोगों के बीच हुई थी। इसमें काफी करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की थी। शादी के बाद से ही दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हैं। फैंस भी इनके पोस्ट पर काफी प्यार बरसाते हैं।

Exit mobile version