News Room Post

Anu Malik: MeToo विवाद के 5 साल बाद इस सिंगिंग रिएलिटी शो में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, कहा- ‘मेरे लिए घर वापसी जैसा’

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर सिंगिंग रिएलिटी शोज की हमेशा से धाक रही है दर्शक इन शोज को काफी पसंद भी करते हैं। इंडियन आइडल हो या सा रे गा मा, अमूल स्टार वॉइस ऑफ़ इंडिया हो या फिर द वॉइस इंडिया, इन शोज की हमेशा पॉपुलैरिटी देखी गई है। इन सिंगिंग रिएलिटी शोज ने इंडस्ट्री को कई मशहूर सिंगिंग टैलेंट भी दिए हैं। अब टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रिएलिटी शो में से एक ‘सा रे गा मा’ इस साल अपना नया सीजन वापस लेकर आ रहा है। इस शो में एक बार फिर संगीत की दुनिया के कई दिग्गज जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे। इनमें से एक बॉलीवुड के धाकड़ म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी हैं।

सिनेमा जगत के एवरग्रीन सिंगर-कंपोजर अनु मालिक सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा’ में जज की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। इसमें अनु मलिक का साथ हिमेश रेशमिया और निति मोहन भी देंगे। आपको बता दें कि अनु मलिक फिल्म इंडस्ट्री को कई चार्टबस्टर गाने दे चुके हैं। संगीत की दुनिया में अनु मलिक की अपनी अलग लेगेसी रही है। ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं’ आज तक लोगों के बीच इतना पॉपुलर है और इस मास्टरपीस गाने को बनाने वाले भी अनु मलिक ही थे।

‘सा रे गा मा पा’ में बतौर जज वापसी करते हुए अनु मलिक ने कहा कि ‘एक बार फिर से जज की कुर्सी संभालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। ऐसा लग रहा है घर वापसी कर रहा हूम। नए टैलेंटेड सिंगर्स को परखने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और मैं चाहता हूं कि मेरी तरह सभी के सपने पूरे हों।”इस म्यूजिकल जर्नी में मैं लोगों को गाइड करने और नर्चर करने के लिए एक्साइटेड हूं। हिमेश और नीति के साथ मैं जज की कुर्सी शेयर करूंगा। दोनों ही शानदार सिंगर्स हैं। कोशिश करूंगा कि इस बार भी मैं दर्शकों को अपने ह्यूमर से एंटरटेन कर पाऊं। मेरे लिए कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस मायने रखती है। मैं चाहता हूं कि ऑडियन्स एंटरटेन रहे।”

आपको बता दें कि साल 2018 में मी टू का आरोप लगने के बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल में जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। अब लगभग 5 साल बाद अनु मलिक किसी सिंगिंग बेस्ड रिएलिटी शो में जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे।

Exit mobile version