नई दिल्ली। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा हमेशा फैंस को अपने हंसमुख अंदाज से हंसाते नजर आते हैं। उनका शो द कपिल शर्मा शो फैंस का फेवरेट शो हैं। कपिल की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। फैंस उनके हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं। अब कपिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी और करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये पोस्ट कपिल के बर्थडे का है। हालांकि एक हफ्ते बाद कॉमेडियन ने बर्थडे से जुड़ी फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। फोटो सामने आते ही फैंस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कपिल ने की बर्थडे की फोटो पोस्ट
गौरतलब है कि 2 अप्रैल को कपिल शर्मा ने अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। कपिल के जन्मदिन पर पत्नी गिन्नी चतरथ ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई करीबी लोगों को देखा गया था। इस मौके पर सबसे ज्यादा खास तोहफा कपिल की बेटी अनाया ने दिया था।उन्होंने अपने पिता कपिल के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया था। जिसे सुनकर कपिल काफी खुश नजर आए थे। बर्थडे के एक हफ्ते बाद भी सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटोज वायरल हो रही हैं। फैंस वीडियो और फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कुछ महीने टीवी पर नहीं आएगा शो
इसके अलावा कपिल ने एक और पोस्ट किया है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं। फोटो में कपिल के साथ राजीव ठाकुर,हरमिंदर सिंधु,जस्सी जसबीर नजर आ रहे हैं। फोटो हिमाचल प्रदेश की है जहां कपिल अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं। काम की बात करें तो कपिल शर्मा का शो कुछ समय के लिए ऑफ एयर होने वाला है क्योंकि मई और जून में कपिल का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है और कपिल शो को टाइम नहीं दे पाएंगे।