नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फ़िलहाल ट्विस्ट एंड टर्न्स का दौर चल रहा है। सीरियल के नए प्रोमो के मुताबिक अब रूही और अरमान के अतीत के बारे में, उनका जो भी रिश्ता था वो अभीरा को पता लगने वाला है। जिसके बाद अभीरा अरमान को हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सब के बीच भी सीरियल में बहुत कुछ ड्रामेटिक होने वाला है, जिससे आपका एंटरटेनमेंट बरक़रार रहेगा। तो चलिए बताते हैं सीरियल में आने वाले एपिसोड के ट्विस्ट के बारे में!!
रूही को पता चलेगा अभीरा का सच:
ये रिश्ता… के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अभीरा को अपने और अरमान के बारे सबकुछ बता देगी, पर ये रूही वर्जन कहानी होगी जो रूही मिर्च मसाला लगाकर अभीरा को सुनाएगी। यहीं पर रूही को अक्षरा की तस्वीर दिखेगी और उसे इस बात का पता चल जाएगा कि अभीरा कोई और नहीं बल्कि उसकी मासी अक्षरा की बेटी है। लेकिन रूही ये बात किसी को नहीं बताएगी, खासकर मनीष को नहीं बताएगी। अब रूही को अभीरा की हालत और उसकी स्ट्रगल देखकर सेल्फ गिल्ट होगा कि उसकी उसकी वजह से अक्षरा को घर छोड़कर जाना पड़ा था।
अरमान बना देवदास:
रूही की बातों के बाद अभीरा का दिमाग गलतफहमियों और डाउट्स से भर जाएगा। ऐसे में अभीरा बिना अरमान की बात सुने उसे कह देगी कि वो उसपर रत्ती भर भी भरोसा नहीं करती है। पहले उसे रूही से प्यार हुआ, फिर अभीरा से ऐसे में उसका क्या भरोसा कल को किसी और से हो जाये। अभीरा अरमान से कहेगी कि वो उसे अपनी शक्ल कभी न दिखाए और अभीरा हमेशा-हमेशा के लिए अरमान को छोड़कर चली जाएगी।
इसके बाद अरमान बुरी तरह से टूट जाएगा। शो के सेट से सामने आई कुछ BTS वीडियोज के मुताबिक अब अरमान बिना अभीरा के वापस पोद्दार हाउस तो लौट जायेगा। लेकिन उसकी हंसी, ख़ुशी उसका दिल सबकुछ अभीरा के पास ही रह गया है। अब अरमान बस देवदास बना हुआ घूम रहा है। अरमान की ये हालत देख परिवार समेत दादीसा बेहद परेशान हैं। ऐसे में अब किस तरह अरमान और अभीरा का मिलन होता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।