News Room Post

प्रोड्यूसर से गाली-गलौज के बाद अंजना सिंह ने इंसान के चरित्र को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, अग्रेसिव दिखीं एक्ट्रेस

Bhojpuri Actress Anjana Singh: अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म ''अंबा'' के सेट से है। फोटो में एक्ट्रेस अंबा के लुक में नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। भोजपुरी जगत में एक्ट्रेस की धाकड़ फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी अंजना को 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना अक्सर अपनी लेटेस्ट रील वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अंजना सिंह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, ऐसे में अंजना ने तस्वीर शेयर की है चलिए जानते हैं क्या है तस्वीरों में खास!

अंजना सिंह की लेटेस्ट तस्वीर:

अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म ”अंबा” के सेट से है। फोटो में एक्ट्रेस अंबा के लुक में नजर आ रही हैं। अंजना सिंह ने कैप्शन में लिखा है- ”अपने किरदार से महकता है इंसान चरित्र को पवित्र करने का इत्र नहीं आता” लुक की बात करें तो एक्ट्रेस फोटो में काले सूट में कमर में दुपट्टा बांधे नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस काफी अग्रेसिव लुक में नजर आ रही हैं।

बता दें हाल ही में अंजना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमें एक्ट्रेस अपने फिल्म के प्रोड्यूसर संग गाली-गलौज करती नजर आ रही थीं। वायरल वीडियो में होटल में कमरे बुक कराने और पैसों को लेकर विवाद हो रहा है। अंजना का कहना है कि प्रोड्यूसर ने होटल में रूम बुक नहीं किए और पैसे मांगने पर तुरंत पैसे भेजे हैं। जबकि प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने कहा कि वो पहले ही उनकी टीम को पैसे भेज चुके हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने स्टाफ के लिए स्टैंड ले रही हैं और प्रोड्यूसर को जमकर गाली भी दे रही हैं।

बता दें कि हाल ही में अंजना सिंह का नया गाना ”दिलवा बनके तितलियां” बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने को प्रियंका प्रसाद ने गाया है। गाने के लिरिक्स मनीष कुमार ने लिखे हैं।

Exit mobile version