नई दिल्ली।स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में शाह हाउस में अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर बवाल जारी है। हालांकि सभी को इग्नोर करते हुए बापूजी, किंजल, समर और मामाजी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि राखी काव्या को भड़काने का काम करती है जिससे वो वनराज को तलाक दे दें। काव्या के तलाक देने के बाद शाह हाउस टूट जाएगा और किंजल उसके पास वापस आ जाएगी। राखी काव्या को ऑफर करती है कि अगर वो वनराज को तलाक देगी तो वो उसे नौकरी देगी। जिसके बाद काव्या घर जाकर वनराज से लड़ाई भी करती हैं।
काव्या करेगी वनराज को इग्नोर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की शादी के कार्ड बंटना शुरू हो चुके हैं। शो की शुरूआत में आप देखेंगे कि पाखी समर की बातों को याद करती है और मम्मी(अनुपमा) का साथ देने की बातों के बारे में सोचती है। वहीं दूसरी तरह काव्या एक्सरसाइज करते हुए राखी के प्रपोजल के बारे में सोचती है। अब काव्या के मन वनराज को तलाक देने के विचार भी आने लगे हैं। वनराज काव्या के पास आता है लेकिन वो उसे इग्नोर करती है। एक तरफ शाह हाउस में अलग ही भूचाल चल रहा होता है तो दूसरी तरफ अनुज अपनी होने वाली सास के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा होता है।
कांता करेगी अनुपमा को अलर्ट
अनुपमा अनुज और अपनी मां कांता को देखकर रोने लगती है। वहीं कांता कहती है कि समाज में बेटी एक दिन में बहू बन जाती है, लेकिन दामाद को बेटा बनने में कई साल लग जाते हैं। कांता के घर पर सभी शादी की तैयारियों में लगे रहते हैं। तभी अनु को अकेला पाकर मां करती है कि तेरी जिंदगी में दोबारा खुशियों ने दस्तक दी है इस बार अपनी खुशियों को नजर मत लगने देना। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब तोशू पूरे परिवार के सामने अपने ही पिता वनराज को लूजर कहेगा।