News Room Post

2 साल सांसद रहकर निरहुआ ने आम जनता पर खर्च किए 12 करोड़!, बताया हारने के बाद का एक्सपीरियंस

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा सीट 2024 में हार का मुंह देखना पड़ा था। एक्टर का मुकाबला धर्मेंद्र यादव से था। बहुत मेहनत के बाद एक्टर आजमगढ़ सीट से जीत नहीं पाए थे लेकिन अब हार के बाद एक्टर का दुख सामने आया है और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दिल से आजमगढ़ की जनता की सेवा की  थी लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा। एक्टर अपनी हार से भी खुश हैं और आज भी वहां की जनता के लिए काम कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अपनी हार पर एक्टर ने क्या कहा।

 

2 साल की जनता की सेवा

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें होस्ट ने उनसे पूछा कि आजमगढ़ में इतनी मेहनत के बाद भी हार का सामना करना तो कैसा लगा था। एक्टर कहते हैं कि उन्हें 2 साल जनता की सेवा करने का मौका मिला था, जो वहां के समीकरण को देखते हुए काफी मुश्किल था। मैंने 2 साल में 12 करोड़ रुपये गरीब लोगों के इलाज के लिए  खर्च कर दिए। एक्टर ने बताया कि गरीब लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे तो वो मेरे पास आते थे..। मैं सांसद के तौर पर लेटर लिख कर देता था, जिसकी वजह से सरकार उनको लिख कर देती थी और उनका इलाज फ्री होता था।

कई फिल्मों में दिखने वाली हैं एक्टर

अपनी हार पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वहां की जनता ने मुझे 2 साल दिए वहीं बहुत बड़ी बात हैं और आज चुनाव हारने के बाद भी मेरा कार्यालय चलता है और आज भी मैं लोगों की मदद करता हूं।काम की बात करें तो एक्टर नए-नए गाने लेकर आ रहे हैं। एक्टर का नया गाना ए राजा रिलीज हो चुका है। इसके अलावा आम्रपाली और निरहुआ ने भी साथ में फिल्म की शूटिंग की है। एक्टर की फिल्म बलमा बड़ा नादान भी आने वाली है।

 

Exit mobile version