नई दिल्ली। दमदार एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर बॉलीवुड में पहले ही अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीत चुके हैं लेकिन अब वो हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। एक्टर को हॉलीवुड से बड़ा ऑफर मिला है जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है। दरअसल एक्टर एम एस मार्वेल की अपकमिंग वेब सीरीज में काम करने वाले हैं। उन्हें फिल्म में अच्छे रोल के साथ कास्ट किया गया है। ये खबर पूरे बॉलीवुड के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। खुद एक्टर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है।
पत्नी शिबानी ने दी बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एम एस मार्वेल की अपकमिंग वेब सीरीज के लिए कास्ट किया गया है। हालांकि उनका रोल क्या होगा ये बात अभी तक सामने नहीं आई है। खबर सामने आने के बाद सभी लोग एक्टर को बधाई देने में लगे हैं। खुद फरहान अख्तर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘शुक्रगुजार हूं कि यूनिवर्स ने मुझे ग्रो करने के लिए ये बड़ा मौका दिया है। इस केस में मुझे काम करने में मजा आएगा। वहीं फरहान की पत्नी शिबानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-दिस!!! इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती !! मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले पहले मुख्यधारा के भारतीय अभिनेता! आप पर बहुत गर्व है…।
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं सीरीज का हिस्सा
बता दें कि फरहान अख्तर से पहले एम एस मार्वेल सीरीज का हिस्सा मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान है।मिस मार्वल का प्रीमियर डिज्नी+हॉटस्टार पर 8 जून, 2022 को होना है। यह सीरीज मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) के चौथे चरण का हिस्सा होगी। काम की बात करें तो फरहान ‘जी ले जरा’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं।