नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा के बारे में हर कोई जानता है। कंगना के शो लॉकअप में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। अंजलि की रील्स सोशल मीडिया पर मिलियन में जाती हैं, हालांकि अब वो अपनी किसी वीडियो को लेकर नहीं बल्कि अपने घर को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। नए घर में प्रवेश करने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की है और इसे अपने सपने जैसा बताया है।
अंजलि का सपना हुआ सच
अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही अरदास करती दिख रही हैं। एक फोटो में अंजलि ने सिर पर पल्लू लेकर अरदास करती दिख रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वो अपनी मां और पिता के साथ दिख रही हैं। फोटोज को शेयर कर अंजलि ने लिखा- किसी चीज दी वि थोढ़ नी ओसनू…शुक्र जो तेरा दिया..।आख़िरकार मैं अपने सपनों के घर में शिफ्ट हो ही गई। अंजलि के फैंस भी उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत बहुत मुबारक हो ऊपर वाला ऐसे ही तुम्हारे जाएंगे सपने पूरे करते रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बधाई हो और आप पर बहुत गर्व है।
8 करोड़ रुपये हैं नेट वर्थ
गौरतलब है कि अंजलि के घर की कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इससे पहले अंजलि ने नए घर की पूजा की फोटोज और वीडियो भी पोस्ट की थी। उन्होंने अपने नए घर का नाम ‘अरोड़ा हाउस रखा है। बता दें कि अंंजलि अब सोशल मीडिया पर रील बनाने के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने माता-पिता को नई कार भी तोहफे में दी थी। उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये हैं।