नई दिल्ली। करिश्मा कपूर बॉलीवुड की वो शानदार अभिनेत्री है जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस की गिनती भले ही आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में होती हो लेकिन इनकी शादीशुदा लाइफ सक्सेज नहीं हो पाई और वह अलग हो गई। करिश्मा कपूर और उनके एक्स पति संजय कपूर के बीच कुछ भी सही नहीं था और इनका तलाक काफी बुरे नोट में हुआ था। करिश्मा कपूर को उनके बच्चों की कस्टडी मिली थी। अभिनेत्री अपने बच्चों के साथ अपनी लाइफ जी रही है और सिंगल मदर अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। इन सब के बीच करिश्मा और संजय दोनों डिनर डेट में दिखाई दिए।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर डिनर डेट पर निकले
दरअसल, करिश्मा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री अपने एक्स पति संजय कपूर के साथ नजर आ रही है। करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों को एक साथ एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए। कहा जा रहा है कि एक्स कपल डिनर डेट के लिए निकले थे। इस दौरान जहां करिश्मा कपूर ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी। वहीं संजय कपूर ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट पहने और साथ ही हाथ में ब्लैक कोट लिए दिखाई दिए।
आपको बता दें कि करिश्मा और संजय कपूर दोनों का तलाक साल 2016 में हुआ था। जहां लोलो ने अपने एक्स पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे। हालांकि, तलाक के इतने सालों बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ नजर आई। दोनों को साथ देख लोग करिश्मा कपूर पर सवाल उठा रहे है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देख एक यूजर ने पूछा अभी भी दोस्त ? यार वे यह मोर्चा अपने बच्चों के लिए रख रहे हैं जो कि एक स्पष्ट और परिपक्व बात है … लगभग हर कोई जानता है कि वे गंदे और बदसूरत तलाक की लड़ाई से गुज़रे हैं ! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बहुत अच्छा ट्रेंड है शादी करो पति बनाओ तलाक दो दोस्त बन जाओ। वगैरह बकवास लोग बकवास ही होगा। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा बच्चो को पालने के लिए तलाक के बाद भी आपसी समझ जरूरी है, क्यों के 2 लोगन कु झगड़े में मासूम बच्चों की क्या गलती