नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। यूपी से बिहार तक में एक्ट्रेस की तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी एक और नई फिल्म का सरप्राइज दिया है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
काजल राघवानी की नई फिल्म:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की नई फिल्मों और गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल ने आज एक बार फिर अपने फैंस को अपनी फिल्म का सरप्राइज दिया है। काजल की नई फिल्म का नाम ”अमीरों का दहेज़” है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर संग स्क्रिप्ट पढ़ती हुई दिखाई दी रही हैं।
लंबे बाल, बड़ी -बड़ी आंखें, हरे रंग का सूट और गुलाबी होंठ में काजल की खूबसूरती तस्वीरों में देखते ही बन रही है। तस्वीर में काजल राघवानी और मंजुल ठाकुर के अलावा पार्थ मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”फेवरेट्स”
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की नई भोजपुरी फिल्म ”भौजी” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। इसके अलावा बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही ”दुल्हन और दहेज़” और ”नौकर बीवी का” जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।