News Room Post

OMG 2 : A-एडल्ट्स ओनली’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब इस दिन आउट होगा OMG 2 का ट्रेलर, मेकर्स के पास बचे हैं सिर्फ 10 दिन

AKSHYE

नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी-2 पर लटकती केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तलवार अब उतर चुकी है। पहले फिल्म को सर्टिफिकेट देने को लेकर बहुत बवाल हो रहा था लेकिन अब फिल्म को  ‘ए-एडल्ट्स ओनली’ सर्टिफिकेट मिला है। खबरें थी कि फिल्म को पास करने के लिए  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में 20 कट लगाए हैं और एक्टर के किरदार में भी बदलाव करने के लिए कहा है, हालांकि ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को बिना किसी सिंगल कट के सर्टिफिकेट दिया गया है।


10 दिन में फिल्म का प्रमोशन करेंगे मेकर्स

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो  केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में कोई भी कट नहीं लगाया है, लेकिन कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है। अब सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद मेकर्स फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज कर सकते हैं। करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 2 अगस्त को ही रिलीज किया जाएगा और फिल्म अपने तय समय यानी 11 अगस्त को ही रिलीज होगी। इसके अलावा अब मेकर्स और स्टार फिल्म का प्रमोशन  भी करते दिखेंगे। सेंसर बोर्ड से मंजूर नहीं मिलने से पहले मेकर्स प्रमोशन करने भी मैदान में नहीं उतरे थे लेकिन अब फिल्म को प्रमोट करने के लिए मेकर्स के पास 10 दिन का समय बचा है।


2 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर

फिल्म के मेकर्स पहले से ही फिल्म के लिए यू/ए सर्टिफिकेट की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनका कहना था कि फिल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी है और फिल्म में कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसकी किसी की भावना को ठेस पहुंचे। हालांकि सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाणपत्र के लिए कई कट्स के सुझाव दिए थे। इसलिए मेकर्स को ए प्रमाणपत्र से ही संतोष रखना होगा। फिल्म 11 अगस्त को ही गदर-2 के साथ रिलीज होगी।

Exit mobile version