News Room Post

Adhyayan Suman: सुपरहिट फिल्म देने के बाद करियर के पीक पर बंद हुईं 12 फिल्में, काम मांगने को भी तैयार अध्ययन सुमन

Adhyayan Suman: 'एक वक़्त था जब मैं बहुत ही डिस्टर्बिंग फेज से गुजर रहा था। उस वक़्त चीज़ें मेरे पेरेंट्स के कंट्रोल से भी बाहर हो गयी थी और वो भी बस इतना चाहते थे कि मेरा बच्चा बस ठीक हो जाए। मैंने खुद गिरकर खुद उठना सीखा है'- अध्ययन सुमन

नई दिल्ली। अभिनेता अध्ययन सुमन इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के बाद इंस्पेक्टर अविनाश से अध्ययन अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। लेकिन एक समय था जब अध्ययन सुमन का करियर ग्राफ नीचे जा रहा था और उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गए थे। इस दौरान अध्ययन को मानसिक तनाव का काफी सामना करना पड़ा था। अपने करियर के इस फेज के बारे में अध्ययन ने कुछ दिनों पहले खुल कर बात की। अध्यन ने अपने करियर के अप्स एंड डाउन के बारे में बताते हुए कुछ ऐसी बातों का खुलासा भी किया जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।

अध्ययन को मांगना पड़ा था काम

अभिनेता अध्ययन सुमन ने बताया कि एक वक़्त ऐसा भी आया था उनके जीवन में जब बतौर एक्टर उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। ओटीटी से कमबैक के सवाल पर अध्ययन ने कहा कि ‘कमबैक उनका होता है जो ब्रेक लेते हैं, पर मैं तो कहीं गया ही नहीं था। मैं तो यहीं था। मुझे काम मिलना बंद हो गए थे। मैं खुद काम मांग रहा था।’ आगे एक्टर ने बताया कि खुद को बीजी रखने के लिए वो गाने बनाने लगे थे। अध्यन ने विवेक ओबेरॉय के साथ एक वीडियो सॉन्ग भी शूट किया था।

बंद हो गई थी 12 फ़िल्में

फेल्यॉर के बारे में बात करते हुए अध्ययन ने बताया कि ‘मैंने अपनी गलतियों से सीखा है। एक वक़्त था जब मैं बहुत ही डिस्टर्बिंग फेज से गुजर रहा था। उस वक़्त चीज़ें मेरे पेरेंट्स के कंट्रोल से भी बाहर हो गयी थी और वो भी बस इतना चाहते थे कि मेरा बच्चा बस ठीक हो जाए। मैंने खुद गिरकर खुद उठना सीखा है। राज मेरी सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें मैं सोलो हीरो था। सब कहते थे अरे तुम्हारा करियर कितना अच्छा है, फिर 2010 के बाद मेरी एक के बाद एक कुल 12 फिल्मे बंद हो गई। मुझे लगा सब ख़त्म हो गया है, लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला और उठकर खड़ा हुआ। अब उम्मीद करता हूं कि आगे ऐसी गलतियां न दोहराऊं।’

Exit mobile version