News Room Post

Daldal OTT Release in Hindi: जर्नलिस्ट के बाद पुलिस के अवतार में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, इस दिन OTT पर रिलीज होगी ये नई सीरीज

नई दिल्ली। भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। भूमि इंडस्ट्री में अपनी वर्सटाइल एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन तले बनाई गई फिल्म ”भक्षक” से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। ये फिल्म Netflix पर रिलीज हुई थी। फिल्म में भूमि के साथ संजय मिश्रा नजर आये थे। फिल्म की बेहद तारीफ़ हुई थी और फिल्म में भूमि की एक्टिंग को भी बेहद सराहा गया था। ”भक्षक” के बाद अब भूमि अपनी पहली वेब सीरीज ”दलदल” लाने की तैयारी कर रही हैं। भूमि की ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। तो चलिए बताते हैं इस वेब सीरीज की रिलीज से जुड़ी डिटेल्स।

कब रिलीज होगी भूमि की ”दलदल”

बीते 19 मार्च को प्राइम वीडियो के Are You Ready कार्यक्रम में भूमि की इस नई वेब सीरीज के नाम का अनावरण किया गया। साथ ही ये भी कन्फर्म कर दिया गया कि ”दलदल” प्राइम वीडियो पर आएगी। हालांकि, इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल डेट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भूमि की दलदल के अभी पोस्ट प्रोडक्शन और एडिटिंग का काम जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले हफ्ते तक ये सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी।


दलदल में अपने किरदार को लेकर भूमि का खुलासा

हाल ही में भूमि ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नई सीरीज दलदल को लेकर बात की। इस दौरान भूमि ने कहा कि- ‘मुझे करियर के शुरुआत से ही चैलेंजेज पसंद रहे हैं और खास बात ये है कि मुझे शुरू से ही रोल्स भी ऐसे ही मिले जिन्होंने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से आगे जाकर काम करने का साहस दिया।’

आगे भूमि कहती हैं- ‘दलदल में मेरा किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है और ये जॉनर भी मेरे लिए एकदम नया है। इसमें एक्शन करने का मौका मिला है। मेरे रोल फीटा फरेरा में कई परतें हैं, मेरा किरदार अपने अंदर के वैचारिक मतभेदों के बीच में फंसा हुआ है और मैं इसे निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।’

Exit mobile version