नई दिल्ली। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सफल एक्टर माने जाते हैं। एक्टर ने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटे से किरदार से की और आज वो इंडस्ट्री के सफल एक्टरों में गिने जाते हैं। पर्दे पर विलेन से लेकर हीरो हर किरदार को बखूबी निभाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। एक्टर ने मेहनत की बदौलत काफी नाम भी कमाया लेकिन एक्टर की सारी मेहनत पानी में मिलते हुई नजर आ रही है। अपनी मेहनत और सफलता के लिए सब का पसंदीदा बना हुआ एक्टर आज पत्नी पर अत्याचार करने के आरोप में घिरा हुआ है। बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की तरफ से उन पर कई आरोप लगाए गए हैं। आलिया सिद्दीकी द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी सास की तरफ से उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। कई हफ्तों तक भूखा रखा गया, उनके बच्चों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया गया।
आलिया सिद्दीकी द्वारा लगाए गए इन आरोपों का बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जवाब भी दिया। पत्नी द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बाद बीते दिनों एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वो आरोप नहीं लगा रहे हैं ये उनकी भावनाएं हैं, मेरा और आलिया का तलाक हो चुका है, हम दोनों अलग भी रह रहे हैं। वो आलिया को अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जीने के लिए पैसे भी दे रहे हैं लेकिन बावजूद इसके वो झूठे आरोप लगा रही हैं। आलिया पैसे ऐठने के लिए ये सब कर रही है।
आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी कहा, ‘मैं चुप हूं इसलिए मुझे गुनहगार समझा जा रहा है जबकि मैं केवल इस वजह से चुप हूं क्योंकि अगर मैं कुछ कहता हूं तो मेरे बच्चे भी से कहीं ना कहीं जरूर पढेंगे। मैं ये सब नहीं चाहता इसी वजह से मैंने अभी तक चुप्पी साधी हुई थी लेकिन लोग मेरे चरित्र पर सवाल खड़े कर आनंद ले रहे हैं’।
एक्टर को मिला पाकिस्तान से सपोर्ट
पत्नी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच अब एक्टर को पाकिस्तान से सपोर्ट मिला है। पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता को शुभकामनाएं’। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान भी अपनी पूर्व पत्नी अलीजा सुल्तान के आरोपों का सामना कर रहे हैं। अभिनेता पर उनकी पूर्व पत्नी आलीजा सुल्तान ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया हुआ है। ऐसे में फिरोज खान द्वारा नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भेजी गई शुभकामनाएं काफी चर्चा में आ गई है।
कंगना रनौत कर चुकी समर्थन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत समर्थन कर चुकी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कई पोस्ट किए। एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेकसूर बताते हुए उनकी पत्नी आलिया पर भड़ास निकाली और एक्टर को बदनाम करने का आरोप लगाया था। फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी का मामला कोर्ट में चल रहा है अब देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट ने क्या फैसला सामने आता है…