News Room Post

चुनाव हारने के बाद फ्लाइट में सुबक-सुबक के रोए थे निरहुआ!, बताया रुलाने के पीछे था आम्रपाली दुबे का हाथ

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार निरहुआ को उनकी फिल्मों और कॉमेडी के लिए जाना जाता है। एक्टर की ज्यादातर फिल्में लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देती हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्टर राजनेता भी हैं और इसी साल लोकसभा चुनाव में एक्टर को हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले निरहुआ आजमगढ़ से सांसद थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुनाव हारने के बाद आम्रपाली की वजह से एक्टर बहुत ज्यादा रोए थे,जिसका लोगों ने गलत मतलब भी निकाल लिया था। अब पूरा माजरा क्या है..ये हम आपको बताते हैं।

विद्या फिल्म देखकर हुए थे इमोशनल

सोशल मीडिया पर निरहुआ का इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और पहले प्यार का जिक्र किया है। अब एक्टर ने खुलकर अपने रोने के किस्से के बारे में बताया है। इंटरव्यू में एक्टर अलग-अलग भोजपुरी फिल्मों के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि जब आम्रपाली दुबे की फिल्म विद्या आई थी तो आम्रपाली ने फोन करके फिल्म देथने के लिए कहा था। उन्होंने कहा- उस वक्त में फ्लाइट में था और मैंने आम्रपाली की फिल्म डाउनलोड की और  देखने के लिए बैठ गया। एक्ट्रेस की फिल्म इतनी ज्यादा इमोशन से भरी थी कि मैं फ्लाइट में ही हिचक-हिचक के रोने लगा और आस-पास के लोगों को लगने लगा कि मैं चुनाव हारने की वजह से रो रहा हूं।


आम्रपाली से हो गई थी लड़ाई

एक्टर ने कहा कि फिर मैंने आम्रपाली को फोन किया और उससे लड़ाई की। उन्होंने कहा कि मैंने आम्रपाली ने कहा कि ऐसे वक्त में ही तुम्हें ऐसी फिल्में बनानी थी..। ये किस्सा सुनाते-सुनाते एक्टर की हंसी नहीं रूकी। काम की बात करें तो एक्टर का नया गाना ए राजा सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। गाने पर लगातार फैंस रील्स भी बना रहे हैं।

Exit mobile version