News Room Post

Kareena Kapoor Khan: माधुरी के बाद करीना करने जा रहीं ओटीटी डेब्यू, इस प्लेटफॉर्म से करेंगी फिल्मों में वापसी

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित समेत कई अभिनेत्रियां ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी हैं। अब करीना कपूर खान भी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बताया जा रहा है कि जापानी लेखक ‘कीगो हिगाशिनो’ के उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित एक फिल्म में काम करने जा रही हैं। कहा जाता है कि ये किताब हिगाशिनो के अब तक के लेखन में सबसे अधिक प्रशंसनीय है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। बता दें, कि बेटे ‘जहांगीर’ उर्फ ‘जेह’ के जन्म के बाद करीना इस फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा का एक दिलचस्प वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपकमिंग फिल्म का भी ऐलान किया है। इस घोषणा में ये भी बताया गया कि ‘कहानी’ और  ‘बदला’ जैसी थ्रिलर फिल्म के मेकर सुजॉय घोष इस मर्डर मिस्ट्री का निर्देशन करेंगे।

वहीं निर्देशक सुजॉय घोष ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि ” ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ मेरी अब तक की पढ़ी किताबों में सबसे अच्छी प्रेम कहानी है, मुझे इसे फिल्म में ढालने का मौका मिल रहा है ये  मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। इसके अलावा इस फिल्म में मुझे करीना, जयदीप और विजय जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है!! कोई इससे ज्यादा कोई और क्या मांग सकता है!!

नेटफ्लिक्स द्वारा की गई इस घोषणा पर अपने विचार साझा करते हुए, करीना कपूर खान कहती हैं, “इस रोमांचक परियोजना पर काम शुरू करने के लिए मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा। मेरे बेटे जेह के जन्म के बाद ये मेरी पहली फिल्म है। इसके अलावा मैं इस फिल्म के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं हूं। यही वजह है कि मैं सुजॉय, जयदीप और विजय के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

Exit mobile version