नई दिल्ली। जब से बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे है तब से दोनों कपल को लेकर कुछ न कुछ बज बना रहता है। फिर चाहे उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र हो या फिर रणबीर आलिया के बयान को लेकर हो या उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हो। इन दिनों दोनों अपनी फिल्म की प्रमोशन और स्क्रीनिंग में बिजी थे जिसमें आलिया को उनके बेबी बंप के साथ देखा गया। आलिया अपने प्रेग्नेंसी टाइम को बहुत एन्जॉय कर रही है। जब से आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी का अनाउसमेंट किया है तब से लोग उनके आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे है। उनके फैंस में अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। शादी के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर पहली बार पति रणबीर कपूर संग फोटो की शेयर-
आलिया ने शेयर की तस्वीर
हम आपको बता दें कि आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अपने पति रणबीर कपूर संग क्यूट सी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों कपल काफी रोमांटिक दिखाई दिए। इस फोटो इन दोनों की ये फोटो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इस तस्वीर को देर रात को खींचा गया है। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर लाइट पड़ रही है।
पति पत्नि दोनों दिखे रोमांटिक पोज में
इस तस्वीर में आलिया ने कैप्शन में शिवा और ईशा लिखा है जो कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के किरदार का नाम है। यह फोटो ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान की है। हम आपको बता दें कि दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। जहां आलिया भट्ट सीधे कैमरे में देख रही हैं वहीं रणबीर की साइड प्रोफाइल इस फोटो में नजर आ रही है। ब्रह्मास्त्र बॉयकॉट ट्रेंड के बाद काफी बेहतरीन हिट हुई है।