News Room Post

Salman Khan: ”टाइगर इज बैक…”, चोट से रिकवरी के बाद सलमान खान ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने कहा- क्या फिटनेस है….

salman khan

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए दबंग सलमान खान की एक फोटो ही काफी है। हाल ही में सलमान खान ने अपने चोटिल होने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए और उनका हालचाल जानने के लिए बेताब दिखे। अब एक्टर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और अपने फेवरेट एक्टर को बिल्कुल फिट देखकर फैंस बहुत खुश हैं। तो चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने सोशल मीडिया पर कौन सी फोटो शेयर कर दी, जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।

सलमान की लेटेस्ट फोटो ने जीता दिल

सलमान खान ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर की है जिसे टाइगर-3 के सेट का बताया जा रहा है। फोटो में सलमान खान टोपी लगाए ब्लू शर्ट और शार्ट में दिख रहे हैं। एक्टर ने जहाज पर पोज देते हुए फोटोज क्लिक की है। लेटेस्ट फोटो को देखकर ये कह जा सकता है कि सलमान अपने कंधे की चोट से रिकवर कर चुके हैं और बिल्कुल ठीक हैं। एक्टर ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं। फोटो शेयर कर एक्टर ने लिखा- बोट हो गया।फोटो सामने आने के बाद फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस ने एक्टर के डोलो पर फोकस किया है, जो फोटो में काफी बड़े दिख रहे हैं।


फैंस कर रहे फिटनेस की तारीफ

एक फीमेल फैन ने लिखा- मसल देख रहे हो, मसल कर रख देंगे। एक अन्य ने लिखा- ओह माय गॉड, फिटनेस आइकन। कुछ फैंस फोटो पर दिल और हार्ट की बरसात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान ने अपने चोटिल होने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और लिखा था-जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर ज़ख्मी है। #टाइगर3।

Exit mobile version