News Room Post

Kangana Ranaut: मिर्जापुर देख आरोपी ने निकिता को मारा, कंगना का बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा

kangana ranaut

नई दिल्ली। फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड (Nikita Murder Case) में मुख्य आरोपी तौसीफ (Tausif) ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उसने कुबूला है कि उसने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) देखने के बाद ही निकिता को मारने का प्लान बनाया था। जिस पर अब कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है।

कंगना का बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा

ये खबर सामने आते ही कंगना का बॉलीवुड पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर कई तरह के सवाल उठा दिए हैं।कंगना के मुताबिक बॉलीवुड ने अपराध का महिमामंडन किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”ऐसा ही देखने को मिलता है जब आप अपराध का महिमामंडन करते हैं। जब अच्छे दिखने वाले लोग ऐसे नकारात्मक किरदार निभाते हैं, हैरानी ये है कि उन्हें कभी भी विलेन नहीं बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए जो भलाई से ज्यादा नुकसान कर रहा है।

कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस मिर्जापुर को दर्शकों का इतना प्यार मिला हो, उसको लेकर अब जब ऐसी खबरे सामने आ रही हैं, तो सभी हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तबका लगातार मिर्जापुर के बैन करने की मांग कर रहा है।

Exit mobile version