News Room Post

Brahmastra: लाल सिंह चड्ढा के बाद अपनी फिल्म का बायकॉट होते देख करण जौहर के छूटे पसीने!, अब बोले- हम…

#BoycottBrahmastra

नई दिल्ली। बीते दिनों एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी। फिल्म को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जमकर बायकॉट हो रहा था। यही वजह रही कि फिल्म सिनेमाघरों में वो कमाल नहीं कर पाई जो एक्टर आमिर की पहली फिल्में करती थी। फिल्म को हुए इस नुकसान से अब फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर के पसीने छूट रहे हैं। बता दें, जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म जहां एक ओर अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है तो वहीं, फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी है। अब जब लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बाद अब ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है तो करण जौहर को अपनी फिल्म की कम कमाई का डर बना हुआ है।

बॉयकॉट ट्रेंड पर क्या बोले करण?

बता दें कि रिलीज से पहले ही ट्विटर पर लोग ब्रह्मास्त्र को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। बीते दिन 15 अगस्त को ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी का बर्थडे था। ऐसे में करण जौहर ने स्पेशल नोट के साथ उन्हें विश किया। अपने बर्थडे पोस्ट में करण ने अयान की तारीफ की साथ ही फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी इशारों ही इशारों में अपना डर बयां किया। डायरेक्टर अयान मुखर्जी को बर्थडे विश करते हुए स्पेशल नोट में करण जौहर ने लिखा, “9 सितंबर ने हमारे लिए क्या रखा है, हम इस समय भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन आपका कमिटमेंट और कड़ी मेहनत पहले से ही एक जीत है।”


करण जौहर की इस पोस्ट से साफ समझा जा सकता है कि वो अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड से काफी परेशान हैं। देखा जाए तो परेशान होने वाली बात भी है। पहले जहां ट्विटर पर लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का बायकॉट हुआ था तो फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। लाल सिंह चड्ढा के तो कई जगहों पर शो कैंसल तक हुए। ऐसे में अब करण जौहर को अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर यही चिंता सता रही है। खैर अब देखना होगा कि रणबीर और आलिया की मच अवेटेड फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है…

यहां देखें लोगों के रिएक्शन

Exit mobile version