News Room Post

Rihanna-Orry: स्टारकिड्स के बाद अब Rihanna भी हुई Orry की फैन, उधार मांगकर ले गई ये कीमती चीज

Rihanna-Orry: ये पहली बार था जब इंटरनेशनल पॉप क़्वीन ने इंडिया में लाइव परफॉर्म किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंक्शन में रिहाना को परफॉर्म करने के लिए 54 से 74 करोड़ के आसपास की रकम यानी 8 मिलियन डॉलर बतौर फीस अदा की गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिहाना इंडिया से सिर्फ ये पैसे लेकर नहीं गईं हैं बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि रिहाना एक फेमस सेलिब्रिटी से उनकी ईयररिंग उधार लेकर चली गईं हैं।

नई दिल्ली। इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक स्टार रिहाना अभी हाल ही में इंडिया आईं थीं। रिहाना यहां मशहूर बिजनैसमेन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने आईं थीं। 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए इस फंक्शन के पहले दिन रिहाना ने परफॉर्म किया। बता दें कि ये पहली बार था जब इंटरनेशनल पॉप क़्वीन ने इंडिया में लाइव परफॉर्म किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंक्शन में रिहाना को परफॉर्म करने के लिए 54 से 74 करोड़ के आसपास की रकम यानी 8 मिलियन डॉलर बतौर फीस अदा की गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिहाना इंडिया से सिर्फ ये पैसे लेकर नहीं गईं हैं बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि रिहाना एक फेमस सेलिब्रिटी से उनकी ईयररिंग उधार लेकर चली गईं हैं।

पॉप क़्वीन रिहाना जिस फेमस सेलिब्रिटी की ईयररिंग लेकर चली गई हैं वो कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर स्टारकिड्स के फेवरेट और बॉलीवुड पार्टियों की जान ओरी हैं। आपको ओरी की वो बड़ी-बड़ी डायमंड ईयररिंग्स तो याद होगी जो उन्होंने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन कैरी किया था।

जी हां, अब ओरी की ये ईयररिंग रिहाना को इस कदर भा गईं कि उन्होंने झट से ओरी के कानों में जाकर उनसे उनकी ये यूनिक सी ईयररिंग मांग ली ओरी ने भी बिना देर किये पहली बार भारत आई रिहाना को अपनी इयररिंग्स उतार कर दे दिए। ओरी और रिहाना की अब कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें ओरी रिहाना को अपनी एक ईयररिंग उतारकर देते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ईयररिंग रिहाना के हाथ में दिखाई दे रही है। ईयररिंग देने के बाद ओरी रिहाना को हग करते हैं और रिहाना भी बेहद खुश होकर ओरी के गले मिलती हुई नजर आती हैं।

Exit mobile version