News Room Post

लोकसभा चुनाव में हार के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में निरहुआ!, एक मुलाकात ने खोला बड़ा राज

नई दिल्ली। भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि लोकसभा चुनावों में हार के बाद एक्टर वापस अपनी फिल्मों के काम पर लौट गए हैं लेकिन आज भी एक्टर के अंदर आजमगढ़ की जनता के लिए प्यार है और वो सोशल मीडिया पर  आजमगढ़ की जनता पर प्यार लुटाते दिखते हैं,हालांकि अब ये कहा जा रहा है कि एक्टर लोकसभा चुनाव में हार के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।ऐसा क्यों, वो हम आपको बताते हैं।

सीएम योगी से मिले निरहुआ

निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर चीज को अपने फैंस के साथ शेयर जरूर करते हैं। हाल ही में एक्टर ने उत्तर प्रदेश के सीएम के साथ मुलाकात की है और उसका पोस्ट भी डाला है। उन्होंने लिखा- “आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आजमगढ़ के विकास से संबंधित चल रहे कार्यों से अवगत कराया तथा उनसे निवेदन किया कि आजमगढ़ के विकास में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आए। जिससे ज्ञात होते हुए उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि आज़मगढ़ का विकास किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा, इसके बजाय आज़मगढ़ के लिए बहुत सारी लाभार्थीपरक योजनाएं बनाई गईं हैं”। फोटो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और सीएम योगी दोनों ही आमने-सामने बैठे हैं।


यूजर्स ने लगाए कयास

दोनों को साथ में देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही एक्टर अब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा-लगता है विधायक का चुनाव लड़ेगा निरहुआ। एक दूसरे यूजर ने लिखा-अब विधान सभा की चुनाव लड़ना है क्या निरहुआ भैया। एक अन्य ने लिखा-निरहुआ भैया हैं भोजपुरी में 1 नंबर। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

Exit mobile version