नई दिल्ली। उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। पिछले ही दिनों फेक अरेस्ट वीडियो विवाद को लेकर उर्फी जावेद का नाम उछला था। अब इस सब के बीच उर्फी जावेद अमृतसर के फेमस गोल्डन टेम्पल घूमने पहुंची हैं। इस दौरान उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेम्पल से अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं। उर्फी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उर्फी भारतीय लिबास में सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं।
गुलाबी सूट में उर्फी
उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। उर्फी को अजीबोगरीब और रिवीलिंग कपड़े पहनने के लिए जाना जाता है। ऐसा बेहद कम ही बार होगा जब उर्फी को एथिनिक ड्रेस में देखा गया हो। लेकिन आज सुबह से उर्फी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उर्फी सिर पर दुपट्टा लिए गुलाबी सूट में नजर आ रही है। उर्फी की ये तस्वीर अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल की है। उर्फी हरमिंदर साहिब में मत्था टेकने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंची।
उर्फी ने ग्रहण किया प्रसाद
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेम्पल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि उर्फी ने स्वर्ण मंदिर में वहां का भजन-कीर्तन सुना और वहां मिलने वाला प्रसाद भी ग्रहण किया। इन फोटोज में उर्फी के अलावा उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में ”वाहेगुरु” लिखा है।
यूजर्स को लोग झटका!
गुलाबी सूट में सिर पर दुपट्टा लिए उर्फी की फोटोज सामने आते हीं उनकी फोटोज पर कमेंट्स की बहार आ गई है। उर्फी को ऐसे देखकर कई यूजर्स चकरा गए हैं और कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये कौन है! कहीं मैं गलत तो नहीं ये उर्फी जावेद ही है न!’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ वाह कपडे भी पहनती हैं आप!’ एक और यूजर ने लिखा-‘अरे भैया ये उर्फी ही है न’ एक और यूजर ने लिखा- ‘हे हे प्रभु हे कृष्ण जगतनाथम ये क्या हुआ’ इसी तरह से लोगो ने उर्फी की पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स किए।
फेक अरेस्ट वीडियो को लेकर मचा बवाल
हाल ही में, उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें दो महिला पुलिस उर्फी को अरेस्ट कर ले जाती हुई नजर आ रहीं थी। उर्फी जावेद का ये वीडियो पूरी तरह से फेक था, जो सिर्फ एक ब्रांड के लिए पब्लिकसिटी स्टेंट था। इस वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था और मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद का नाम लिए बिना इस मामले में हस्तक्षेप किया।