News Room Post

Tunisha Sharma News: तुनीशा की मौत के बाद एक्टर मुकेश खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री की खौफनाक सच्चाई बताई, कहा-सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद…

नई दिल्ली। कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी तुनीशा शर्मा जब फंदे से लटकती हुई दिखी तो इंडस्ट्री में हाहाकार मच गया। महज 24 साल की उम्र में अभिनेत्री द्वारा सुसाइड कर लेनी वाली बात पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। बता दें कि सुसाइड से पहले अभिनेत्री ने इंस्टा पर एक पोस्ट सार्वजनिक किया था, जिसमें वो स्क्रिप्ट पढ़ती हुई नजर आ रही थीं। अभिनेत्री ने यह पोस्ट सुसाइड की कोशिश से 6 घंटे पहले सार्वजनिक किया था। जिसके बाद तुनीशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई तो अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड शीजान का नाम प्रकाश में आया। शीजान अभिनेत्री का भूतपूर्व बॉयफ्रेंड रह चुका है। लेकिन शीजान ने अपनी उम्र और अलग धर्म का हवाला देने के बाद तुनीशा से बीते दिनों ब्रेकअप कर लिया था।

इतना ही नहीं, तुनीशा की मौत के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए शीजान ने यहां तक बताया कि श्रद्धा मर्डर केस की वजह से वह इतना भयभीत हो गया था कि उसने अभिनेत्री संग अपने रिश्ते को तिलांजलि देने का फैसला कर लिया था, जो कि तुनीशा सहन नहीं कर पाई और उसने अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली। तुनीशा की मां ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार शीजान को ठहराया है। तुनीशा की मां ने कहा कि शीजान ने मेरी बेटी को धोखा दिया है।

उसने मेरी बेटी से शादी का वादा किया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया और यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। वहीं, इस पूरे मामले में लव जिहाद का एंगल भी प्रकाश में आया है। लेकिन बाद में इसे सिरे से खारिज कर दिया गया। उधर, अभिनेत्री की मौत पर इंडस्ट्री के सभी लोग अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपना बयान जारी किया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि हर खान लव जिहाद नहीं करता है। अभिनेता ने तुनीशा की मौत को लेकर अभिनेत्री के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि इस तरह की हरकत आमतौर पर अभिनेत्रियों द्वारा ही की जाती है, क्योंकि अभिनेता अपने आपको संभाल लेते हैं, लेकिन लड़कियां अपने आपको नहीं संभाल पाती हैं। वे संवेदनशील होती हैं। तुनीशा द्वारा उठाए गए कदम को उन्होंने बचकाना बताया। इसके साथ ही लड़कियों के पेरेंट्स को भी अपनी बेटियों की परवरिश को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि टीवी के आकर्षण की वजह से माता-पिता अपने बच्चे को इंडस्ट्री में भेज देते हैं, लेकिन बाद में उन्हें अकेला छोड़ देते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें इस तरह के मामलों के रूप में भुगतना पड़ता है। बता दें कि अभिनेता ने यह बातें बाकायदा वीडियो साझा कर कही है, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है। ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version