News Room Post

Khalnayak: सालों बाद सुभाष घई ने खोला बड़ा राज, बताया माधुरी दीक्षित को देखकर क्या कहते थे संजय दत्त

30 years of Khalnayak

नई दिल्ली। सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ एक आइकॉनिक फिल्म थी। फिल्म उस समय पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अब जब इस फिल्म ‘खलनायक’ को 30 साल पूरे हो गए तो इस खास मौके पर मुक्ता सिनेमा के सभी थिएटर्स में फिल्म को रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म में नजर आए एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ के अलावा अलका यागनिक और इला अरुण भी नजर आए। हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस दौरान नदारद रहीं। माधुरी दीक्षित को सब मिस करते नजर आए। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर जहां टीम के सभी लोग साथ दिखे तो सबके बीच मस्ती मजाक भी हुआ। इसी मजाक के बीच सुभाष घई एक्टर संजय दत्त को लेकर एक ऐसा खुलासा कर देते हैं जिससे वहां मौजूद सभी हैरान रह जाते हैं। खुद संजय दत्त भी इस खुलासे के बाद कुछ समय तक चुप रह जाते हैं फिर जोर से हंसकर बात को टाल देते हैं।

सुभाष घई ने किया ये खुलासा

दरअसल, होता कुछ यूं है कि सुभाष घई ने मीडिया से बातचीत कर रहे होते हैं। कभी सुभाष घई से जब सवाल किया जाता है कि क्या आपको पता था कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी?…इस सवाल पर सुभाष घई ये कहते हैं कि मुझे तो थोड़ा भरोसा था क्योंकि डायरेक्टर होने के नाते थोड़ा डर भी रहा था। आगे संजय दत्त को छेड़ते हुए सुभाष घई ये कहते हैं कि फिल्म सफल होगी इसका भरोसा मुझसे ज्यादा संजय दत्त को था। संजय दत्त ये कहता था कि फिल्म काफी आगे तक जाएगी लेकिन इस दौरान उनकी नजरें माधुरी दीक्षित पर होती थी।

कुछ ऐसा था संजय दत्त का रिएक्शन

जैसे ही सुभाष घई ये बात कहते हैं वहां मौजूद संजय दत्त पहले तो हैरान रह जाते हैं फिर थोड़ी देर में बात को हंसकर टाल देते हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक समय पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में आई थी। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की थी। हालांकि कभी भी दोनों ने खुद अपने रिलेशन को लेकर कुछ बयान नहीं दिया।

Exit mobile version