News Room Post

Tadap Review: अहान शेट्टी- तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प का चला जादू, सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहें अच्छी रेटिंग

नई दिल्ली। अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। सुनिल शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस रोमांटिक और एक्शन फिल्म में अहान के अपॉजिट तारा सुतारिया (Tara Sutaria) हैं। इस फिल्म में तारा अहान के अलावा सौरभ शुक्ला और कुमुद मिश्रा भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग इस फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं।

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म तड़प साल 2018 में आई फिल्म आर एक्स 100 की रीमेक है। अहान फिल्म में कई एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं। जो उनपर काफी जच रहा है। अहान ने फिल्म में एक दिलजले आशिक की भूमिका निभाई है। ये रोमांटिक फिल्म एक मसाला एंटरटेनर है।

यहां देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया-

ट्विटर पर एक यूजर ने तड़प का रिव्यू देते हुए लिखा- ”एक्सीलेंट डायरेक्शन और शानदार स्क्रिप्ट”। तो दूसरे यूजर ने लिखा- ”अहान शेट्टी को एक सच्चे नीले हिंदी स्टार की तरह सही लॉन्च मिला! उनका क्रोध, तीव्रता और दिखने में सब कुछ बिंदु पर है। उत्कृष्ट निर्देशन, अच्छी पटकथा, लुभावनी छायांकन और शानदार संगीत का मेल।”

Exit mobile version