नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का ये मोहल्ला धीरे-धीरे पानीपत का मैदान बनता जा रहा है। जहां हर कोई एक-दूसरे के पीछे तलवार लिए खड़ा है। गिरगिट भी इतनी जल्दी रंग नहीं बदलती जितनी तेजी से बिग बॉस के घर में रिश्ते बदल जाते हैं। अब देखिए जहां बिग बॉस के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बिग बॉस के मोहल्ले में पहला टास्क हुआ, लेकिन ये टास्क सही से पूरा नहीं हो पाया क्योंकि घरवालों की ओवरस्मार्टनेस से बिग बॉस भड़क गए। दरअसल, हुआ ये कि अंकिता और मनारा को पोस्टर में दिख रहे पोज के अनुसार पोज करना था। लेकिन बिग बॉस के द्वारा नियम बताए जाने से पहले ही घर वाले आपस में खुस-फुस करने लगे और तो और मनस्वी बीच में ही कपड़े बदलने चली गईं। जिसके बाद बिग बॉस भड़क गए। जिस कारण ये कार्य ठीक से हुआ नहीं। कार्य की संचालक सना ने अंकिता की जगह विनर के लिए मनारा का नाम ले लिया। इस तरह मकान नंबर 2 को लग्जरी बजट मिल गया है, वहीं मकान नंबर 1 और 3 को सिर्फ बेसिक राशन मिला। जिसके बाद अंकिता के मकान के लोगों ने सना पर जानबूझकर गलत फैसला करने का आरोप लगाया। अब ये तो वही बात हो गई ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’
बिग बॉस हाउस में फिर भिड़ी दो बिल्लियां
बिग बॉस 17 के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस घर के मेल सदस्यों को एक कार्य देंगे, जिसके मुताबिक उन्हें उस सदस्य का नाम लेकर पुशअप्स करना है, जिसको वो घर में सबसे ज्यादा नापसंद करते हैं। इस टास्क में नील भट्ट बाजी मार ले जाते हैं। नील ने विक्की का नाम लेकर पुशअप्स किया है। अब इसके बाद इनदोनो की बीवियां ऐश्वर्या और अंकिता एक बार फिर दो जंगली बिल्लियों की तरह भीड़ जाती हैं। अंकिता कहती है- नहीं पसंद… दुश्मनी रखनी है तो खुल के बोलो। जिसके बाद ऐश्वर्या कहती हैं कि- ‘आई हेट विक्की’ अब दिल के घर के सदस्यों में इस तरह दरार पड़ जाने से घर का मौसम किस तरह बदलता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
प्रेमियों में पड़ी फूट
बिग बॉस 17 में दिल के मकान को देखकर सच में यही लगता है कि दिल के मकान में सबकुछ है पर दिल ही नहीं है। जी हां अब जहां, एक तरफ घर में मौजूद दो शादीशुदा जोड़ों ऐश्वर्या-नील और विक्की-अंकिता का वार शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ घर की सबसे कंट्रोवर्सियल जोड़े ईशा और उनके अभी-अभी स्वीकारे गए बॉयफ्रेंड समर्थ में भी तकरार देखने को मिली। जिसके बाद ईशा ने तो समर्थ को ये तक कह दिया कि यहीं सब खत्म कर दूंगी।
ऐसा लगता है ईशा ने रिलेशनशिप और प्यार को हलवा समझ लिया है, जिसे जब मन चाहा खा लिया जब मन चाहा डस्टबिन में डाल दिया। खैर ईशा से एक बार फिर जलील होने के बाद समर्थ ईशा के पुराने आशिक़ अभिषेक के पास रोते नजर आए। जिसके बाद अभिषेक ने उनसे कहा कि- ‘भाई इसमें ऐसा क्या है जो हर किसी को इससे प्यार हो जाता है।’
मनारा ने की बिग बॉस से रिक्वेस्ट
बिग बॉस की चहेती मनारा भी घर में रोती हुईं दिखीं। मनारा इस बार घर में इतना हर्ट हुई हैं कि उन्होंने बिग बॉस से शो को क्वीट करने की गुजारिश तक कर डाली है। खैर बिग बॉस मनारा की इस गुजारिश को मानते हैं या नहीं ये तो आज के एपिसोड में ही पता चलेगा। बहरहाल बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना, मनस्वी, समर्थ, ईशा और अरुण नॉमिनेटेड हैं।