Rift Between Aishwarya Rai & Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की मैरिड लाइफ को लेकर कल से ही कई तरह की बातें की जा रही हैं लेकिन फैमिली के साथ एक इवेंट में दिख कर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने सबका मुंह बंद कर दिया। एक्ट्रेस को परिवार के साथ बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में देखा गया, हालांकि कल तक कपल की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही थी और लोगों के बीच खबर फैल गई थी कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है…हालांकि अब ऐश्वर्या के मांगलिक होने की चर्चा दोबारा गर्म हो गई है। एक्ट्रेस की शादी से पहले अलग से ही पूजा-पाठ कराया गया था, जिससे दोनों की शादी अच्छे से चल सके।
16 साल पहले हुई थी शादी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी लेकिन दोनों की शादी में बड़ा ट्विस्ट ये था कि ऐश्वर्या राय मांगलिक थी। हिंदू धर्म में इस मान्यता को बहुत माना जाता है कि किसी मांगलिक शख्स की शादी मांगलिक से ही होनी चाहिए..या उनके दोषों को काटने के लिए पूजा -पाठ कराया जाता है। कहा तो ये भी जाता है कि अगर किसी मांगलिक की शादी मांगलिक से नहीं होती है तो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है।
ऐश्वर्या राय के केस में भी कुछ ऐसा था..। ऐश्वर्या राय मांगलिक थी और अभिषेक बच्चन नहीं। इसलिए दोनों की शादी से पहले ऐश्वर्या राय की पेड़ से शादी हुई थी और बड़ा पूजा अनुष्ठान भी रखा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिषेक से पहले ऐश की पेड़ से शादी हुई थी। ताकि उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल सके।
पेड़ से हुई थी एक्ट्रेस की शादी
उस वक्त लोगों का कहना था कि मांगलिक दोष की वजह से दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी। हालांकि आज कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं लेकिन बीते काफी महीनों से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। तो क्या वाकई मांगलिक होने की वजह से दोनों की शादी में मनमुटाव हो रहा है..। खैर तलाक और मनमुटाव की खबरों पर कपल और पूरे परिवार ने चुप्पी साध रही है।